मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त ने भी अब लोकसभा चुनाव 2024 में अपना वोट डाल दिया है. देश में आज 20 मई को पांचवें चरण की वोटिंग हो रही हैं, जिसमें मुंबई में आज सुबह से मतदान जारी है. यहां, संजय दत्त बांद्रा वेस्ट के पाली हिल एरिया स्थित पोलिंग बूथ में अपना वोट डालने पहुंचे थे और यहां बॉलीवुड के बाबा संजय दत्त ने वोट डालने के बाद लोगों से अपील की कि वो घर से बाहर आकर वोट करें.
वोट डालने के बाद क्या बोले संजय दत्त
संजय दत्त यहां व्हाइट और ग्रीन प्रिंटेड शर्ट में मतदान करने पहुंचे थे. वहां, मतदान करने के बाद जब संजय दत्त से पूछा गया कि उन्होंने किस आधार पर वोट डाला है तो एक्टर ने बताया, मैं कोई राजनेता नहीं हूं, मैं तो बस देश की बेहतरी के लिए वोट करने आया हूं, मैं कोई नेता नहीं हमें क्या हमें तो फिल्में करनी हैं, मुद्दे तो राजनेता के पास होने चाहिए, मैं बस लोगों से यही कहूंगा कि घरों से बाहर निकलें और अपना वोट जरूर डालें.'
बता दें, संजय दत्त के दिवंगत पिता और हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर रहे सुनील दत्त कभी सांसद हुआ करते थे, लेकिन संजय दत्त ने कभी भी राजनीति में अपनी इच्छा नहीं जताई और ना ही कभी चुनाव लड़ा. संजय दत्त का मानना है कि वह एक नॉर्मल इंसान की तरह लाइफ जीते हैं और अपनी फिल्मों में काम कर फैंस का मनोरंजन करते हैं.