दिल्ली

delhi

'मुन्नाभाई MBBS' से 'धमाल' तक, ये हैं बॉलीवुड के 'खलनायक' संजय दत्त की टॉप 5 कॉमेडी फिल्में - Sanjay Dutt Birthday

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 29, 2024, 1:52 PM IST

Sanjay Dutt 5 Iconic Comedy Movies : संजय दत्त ने रोमांटिक से एक्शन और कॉमेडी से खलनायक बन अपने फैंस का खूब मनोरंजन किया है. आज बॉलीवुड के 'खलनायक' संजय दत्त के बर्थडे पर हम लाए हैं उनकी टॉप 5 कॉमेडी फिल्में.

Sanjay Dutt Birthday
संजय दत्त बर्थडे (IANS)

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'खलनायक' संजय दत्त आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. संजय दत्त ने बतौर एक्टर साल 1981 में रोमांटिक एक्शन फिल्म रॉकी से अपने करियर की शुरुआत की थी. संजय दत्त ने अपने चार दशक से भी लंबे फिल्मी करियर में सैंकडों में फिल्म तरह-तरह के किरदार निभा. इसमें रोमांटिक हीरो से एक्शन, कॉमेडी और विलेन तक के रोल शामिल हैं. संजय दत्त हर जोनर में अपने फैंस को फुल मनोरंजन किया है. आज 29 जुलाई को संजय दत्त के बर्थडे पर हम जानेंगे खलनायक की उन कॉमेडी फिल्मों के बारे में जो हंसा-हंसाकर किसी को भी लोट-पोट कर सकती हैं.

मुन्नाभाई एमबीबीएस

संजय दत्त रोमांटिक और एक्शन हीरो के बाद साल 2003 में जब कॉमेडी जोनर की फिल्मों में उतरे तो फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' से इंडियन सिनेमा को नई पहचान दी. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में संजय दत्त का 'मुन्नाभाई' और अरशद वारसी के 'सर्किट' का हिंदी सिनेमा में अमर चुका है. 21 साल पुरानी फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' आज भी कॉमेडी-ड्रामा फिल्मों में टॉप लिस्ट में शामिल है.

लगे रहो मुन्नाभाई

वहीं, साल 2006 में फिल्म का सीक्वल लगे रहो मुन्नाभाई आया, जिसकी बीट और स्टोरी एकदम अलग और इंस्पायरिंग थी. 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' के बाद लगे रहो मुन्नाभाई ने थिएटर्स में खूब गदर काटा था. लगे रहो मुन्नाभाई के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी फिल्म में लोगों को अंहिसक बनने की ओर अग्रसर किया और फिल्म में एक बार फिर संजय दत्त, अरशद वारसी और बोमन ईरानी की जोड़ी ने अपने काम को बखूब किया.

धमाल (2007)

कॉमेडी की दुनिया की एक धमाकेदार फिल्म 'धमाल' में भी संजय दत्त को पाशा के रोल को नहीं भुलाया सकता है. इंदर कुमार की इस फिल्म में रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और आशीष चौधरी के साथ संजय दत्त की कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों को खूब लोटपोट किया था. फिल्म धमाल आज भी अपने एक भी सीन से उबाऊ नहीं लगती है.

सन ऑफ सरदार (2012)

अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म सन ऑफ सरदार में संजय दत्त का काम काफी शानदार है. इस फिल्म में वह सोनाक्षी सिन्हा के टॉप फैमिली मैन का रोल कर रहे हैं. वहीं, अजय देवगन और संजय दत्त की कॉमिक अंदाज ने खूब हंसाया.फिल्म को अश्विनी धीर ने डायरेक्ट किया था. सन ऑफ सरदार एस.एस राजामौली की तेलुगू फिल्म मर्यादा रमन्ना का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. अब सन ऑफ सरदार 2 चर्चा में हैं, जिसमें एक बार फिर संजय दत्त अपनी कॉमेडी से हंसाते दिखेंगे.

हसीना मान जाएगी

संजय दत्त ने गोविंदा के साथ तीन हिट कॉमेडी फिल्में हसीना मान जाएगी, जोड़ी नंबर 1 और एक और एक ग्यारह की हैं. इसमें सबसे बड़ी हिट 'हसीना मान जाएगी' (1999) है. इसमें संजय दत्त और गोविंदा के सोनू-मोनू रोल ने दर्शकों को इतना हंसाया है कि आज भी उनके जहन में इस फिल्म का नाम है. फिल्म एक शानदार कॉमेडी होने के बाद इसके सभी गाने भी सुपरहिट साबित हुए हैं.

ये भी पढे़ं :

'हैप्पी बर्थडे माय बेस्टेस्ट हाफ', संजय दत्त को मान्यता ने स्पेशल अंदाज में किया बर्थडे विश, दिल छू लेगा 'संजू बाबा' की वाइफ का ये मैसेज - Sanjay Dutt Bithday


संजय दत्त के हाथ लगी एक और साउथ फिल्म, बर्थडे पर आया फर्स्ट लुक, ये हैं 'संजू बाबा' की अपकमिंग फिल्में - Sanjay Dutt Birthday


ABOUT THE AUTHOR

...view details