मुंबई: संदीप वांगा रेड्डी के निर्देशन में बनी फिल्म शाहिद कपूर स्टारर 'कबीर सिंह' ब्लॉकबस्टर रही थी. जिसमें शाहिद के साथ कियारा आडवाणी ने लीड रोल प्ले किया था. वहीं इसमें एक्टर आदिल हुसैन का भी खास रोल था. कई लोगों ने कबीर सिंह की तारीफ की वहीं कई ने फिल्म को सिरे से नकारा. आज भी कई लोग इसे क्रिटीसाइज करते हैं और शाहीद कपूर के कैरेक्टर कबीर सिंह को टॉक्सिक बताते हैं. अब हाल ही में आदिल हुसैन ने ये फिल्म करने को लेकर कहा कि वे अब पछता रहे हैं. जिस पर डायरेक्टर संदीप वांगा का जवाब आया है.
20 मिनट भी नहीं देखी फिल्म: आदिल हुसैन
एक इंटरव्यू में आदिल ने कहा कि जब उन्होंने इस रोल के लिए हां कहा तो उन्हें नहीं पता था कि कबीर सिंह किस बारे में है. उन्होंने कहा, 'यह मेरे जीवन की एकमात्र फिल्म है जिसे मैंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े हां कर दिया. आदिल को फिल्म देखने के लिए थिएटर में जाना और 20 मिनट में बाहर निकलना याद आया. उन्होंने इसे एंडी वुमन फिल्म बताया और कहा कि उनकी वाइफ को भी ये फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई.