दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'सनम तेरी कसम' ने 2 दिन में अपने ही ओरिजिनल कलेक्शन को चटाई धूल, औंधे मुंह गिरी 'लवयापा'-'बदमाश रविकुमार' - SANAM TERI KASAM COLLECTION DAY 2

'सनम तेरी कसम' की री-रिलीज ने सिनेमाघरों में तबाही मचा दी है. दो दिन के कलेक्शन ने इसके ओरिजिनल लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया.

Sanam Teri Kasam Re release
सनम तेरी कसम री-रिलीज (Film Posters)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 9, 2025, 4:20 PM IST

हैदराबाद:राधिका राव और विनय सप्रू की लिखी और निर्देशित की गई 2016 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सनम तेरी कसम' हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की बॉलीवुड में पहली फिल्म थी. यह फिल्म शिव-सती और एरिक सेगल के उपन्यास लव स्टोरी का मॉडर्न वर्जन है. ₹14 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹9.1 करोड़ की कमाई की थी और फ्लॉप साबित हुई थी. लेकिन 7 फरवरी को फिल्म थिएटर्स में री-रिलीज हुई और इसने 2 दिन में ही अपने ओरिजिनल लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया.

'सनम तेरी कसम' कलेक्शन डे 2

हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म को री-रिलीज के बाद दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म ने पहले दिन ₹ 5.14 करोड़ के साथ जबरदस्त ओपनिंग की और दूसरे दिन इसने ₹ 6.22 करोड़ कमाए. इसी के साथ फिल्म का दो दिनों का कलेक्शन ₹ 11.36 करोड़ हो गया है जो कि इसके ओरिजिनल लाइफटाइम कलेक्शन से भी ज्यादा है.

डे 1 ₹ 5.14 करोड़
डे 2 ₹ 6.22 करोड़
टोटल कलेक्शन ₹ 11.36 करोड़

ओटीटी से फिल्म को मिली जबरदस्त पॉपुलैरिटी

2016 में यह फिल्म फ्लॉप रही थी लेकिन 9 साल बाद री-रिलीज ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है और यह सब पॉसिबल हुआ है फिल्म की पॉपुलैरिटी से जो कि इसे ओटीटी और टेलिविजन से मिली. इन प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने के बाद लोगों को यह फिल्म बहुत पसंद आई और अब जब इसे वैलेंटाइन वीक में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया तो भारी संख्या में लोग इस लव स्टोरी देखने थिएटर पहुंच रहे हैं.

मावरा ने सोशल मीडिया पर जाहिर की खुशी

'सनम तेरी कसम' को मिल रहे रिस्पॉन्स पर मावरा ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने थिएटर में फिल्म एंजॉय करते हुए लोगों की कई स्टोरी और पोस्ट को रीपोस्ट किया और सभी को इसके लिए धन्यवाद दिया. फिल्म की इस सफलता पर मावरा होकेन इमोशनल हो गई.

'लवयापा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

7 फरवरी को ही रिलीज हुई जुनैद खान और खुशी कपूर की लवयापा ने अच्छे प्रमोशन के बावजूद कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. पहले दिन फिल्म ने ₹ 1.15 करोड़ और दूसरे दिन ₹ 1.65 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ इसका दो दिनों का कलेक्शन 2.8 करोड़ रहा.

'बदमाश रविकुमार' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

लवयापा के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई हिमेश रेशमिया की बदमाश रविकुमार ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहले दिन ₹ 2.75 करोड़ का कलेक्शन किय. वहीं दूसरे फिल्म ने 2 करोड़ रुपये कमाए. इसी के साथ फिल्म का दो दिनों का कलेक्शन ₹ 4.75 करोड़ रुपये रहा.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details