हैदराबाद:राधिका राव और विनय सप्रू की लिखी और निर्देशित की गई 2016 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सनम तेरी कसम' हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की बॉलीवुड में पहली फिल्म थी. यह फिल्म शिव-सती और एरिक सेगल के उपन्यास लव स्टोरी का मॉडर्न वर्जन है. ₹14 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹9.1 करोड़ की कमाई की थी और फ्लॉप साबित हुई थी. लेकिन 7 फरवरी को फिल्म थिएटर्स में री-रिलीज हुई और इसने 2 दिन में ही अपने ओरिजिनल लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया.
'सनम तेरी कसम' कलेक्शन डे 2
हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म को री-रिलीज के बाद दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म ने पहले दिन ₹ 5.14 करोड़ के साथ जबरदस्त ओपनिंग की और दूसरे दिन इसने ₹ 6.22 करोड़ कमाए. इसी के साथ फिल्म का दो दिनों का कलेक्शन ₹ 11.36 करोड़ हो गया है जो कि इसके ओरिजिनल लाइफटाइम कलेक्शन से भी ज्यादा है.
डे 1 | ₹ 5.14 करोड़ |
डे 2 | ₹ 6.22 करोड़ |
टोटल कलेक्शन | ₹ 11.36 करोड़ |
ओटीटी से फिल्म को मिली जबरदस्त पॉपुलैरिटी
2016 में यह फिल्म फ्लॉप रही थी लेकिन 9 साल बाद री-रिलीज ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है और यह सब पॉसिबल हुआ है फिल्म की पॉपुलैरिटी से जो कि इसे ओटीटी और टेलिविजन से मिली. इन प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने के बाद लोगों को यह फिल्म बहुत पसंद आई और अब जब इसे वैलेंटाइन वीक में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया तो भारी संख्या में लोग इस लव स्टोरी देखने थिएटर पहुंच रहे हैं.
मावरा ने सोशल मीडिया पर जाहिर की खुशी