मुंबई : जिसका फैंस को इंतजार था, वो घड़ी आ ही गई. आज देशभर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है और इस मौके पर सबके चहेते और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दे ही दी है. सलमान खान ने भले ही अपने घर गैलेक्सी की बालकनी में आकर फैंस को अपनी झलक ना दिखाई हो, लेकिन सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर फैंस के चेहरे पर खुशी लाने का काम जरूर किया है. सलमान ने फैंस को ईद विश करते हुए अपनी एक शानदार फोटो शेयर की है, जो उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.
'भाईजान' ने दी ईद की मुबारकबाद
इस तस्वीर में सलमान खान एक खूबसूरत नजारे के बीच बैठे दिख रहे हैं. सलमान खान ने अपने फैंस को ईद विश करते हुए लिखा है, 'हरेक को ईद मुबारक.' अब सलमान खान के इस ईद विशिंग पोस्ट पर उनके फैंस के लाइक की झड़ी लग गई है. सलमान खान के इस पोस्ट पर आधे घंटे के अंदर 2 लाख से ज्यादा लाइक आ गए हैं.
सलमान खान के फैंस कर रहे रिटर्न विश