दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: पिता सलीम खान को धमकी मिलने के बाद दुबई पहुंचे सलमान खान, हाई सिक्योरिटी के बीच हुए स्पॉट - Salman Khan - SALMAN KHAN

salman khan spotted in dubai: पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक पर धमकी मिलने के बाद सलमान खान को दुबई में स्पॉट किया गया. वे हाई सिक्योरिटी के बीच दुबई मॉल में दिखे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Salman Khan
सलमान खान (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 20, 2024, 4:30 PM IST

मुंबई:सलमान खान को हाल ही में दुबई मॉल में स्पॉट किया गया जहां वे हाई सिक्योरिटी के बीच चल रहे थे. हालांकि मॉल में पहले से ही एक इवेंट चल रहा था लेकिन वहां मौजूद लोग सलमान खान की झलक पाने के लिए एक्साइटेड दिखे. जिसके बाद फैंस ने एक्टर को चारों तरफ से घेर लिया और तभी सिक्योरिटी को सलमान को एस्कॉर्ट करने के लिए आगे आना पड़ा.

दुबई मॉल में सलमान ब्लू शर्ट, बैगी पैंट, सनग्लासेस लगाए हुए स्पॉट हुए जिसमें वे काफी स्टाइलिश दिख रहे थे. हाई सिक्योरिटी के बीच वे अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ थे. हाल ही में सलमान के पिता और दिग्गज बॉलीवुड स्टोरी राइटर सलीम खान को गुरुवार, 19 सितंबर को सुबह की सैर के दौरान एक धमकी मिली. रिपोर्ट्स के मुताबिक जब सलीम खान सलमान खान के साथ बांद्रा स्थित अपने घर के पास मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे तो स्कूटर पर सवार एक आदमी और बुर्का पहनी महिला उनके पास आए और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेते हुए धमकी दी. उसने कहा- सहीं से रहो वरना लॉरेंस बिश्नोई को बता दूंगी. धमकी के बाद, मुंबई पुलिस इस मामले को लेकर अलर्ट हो गई है और उस आदमी और बुर्का पहनी महिला की तलाश शुरू कर दी गई है.

यह घटना सलमान खान के घर पर हुए हमले के कुछ महीने बाद हुई . इस साल अप्रैल में मुंबई के बांद्रा इलाके में खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलियां चलाई गईं. बाद में, पता चला कि इसके पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है. गैंगस्टर के भाई अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी ली थी. जिसके बाद सलमान ने उनके परिवार को मिल रही धमकियों के बारे में भी बताया.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर है जिसमें उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं. यह फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होगी जिसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं वहीं एआर मुरुगादॉस इसे निर्देशित कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details