मुंबई : सलमान खान बहुत जल्द अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. सलमान के फैंस को इस फिल्म का खूब इंतजार है. फिल्म ईद 2025 के के मौके पर रिलीज होगी. सलमान की सिकंदर को सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म गजनी के डायरेक्टर एआर मुरुगोदास बना रहे हैं. वहीं, बीती 9 मई को सलमान की सिकंदर में साउथ हसीना रश्मिका मंदाना की भी एंट्री हो गई और इससे साउथ पट्टी के दर्शकों को भी फिल्म में दिलचस्पी हो गई है. अब इंतजार है तो फिल्म की शूटिंग शुरू होने का है. इससे पहले सलमान खान ने अपने फैंस के लिए एक धांसू लुक तस्वीर शेयर की है.
बॉलीवुड के टाइगर से सिकंदर बनने जा रहे सलमान खान ने आज 10 मई को एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह पिंक रंग की पोलो टी-शर्ट में दिख रहे हैं. इसके साथ सलमान ने ब्लू रंग की कैप पहनी हुई है. इस लुक में सलमान खान की बियर्ड लुक है. इस तस्वीर के साथ एक्टर ने कैप्शन में बींग ह्यूमन लिखा है.
फैंस का दिल खुश