दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सलमान खान को 'सिंघम अगेन' में कैमियो के बीच फिर मिली जान से मारने की धमकी, बोले- माफी मांगो या 5 करोड़ रु दो - SALMAN KHAN DEATH THREAT

सलमान खान फिल्म सिंघम अगेन में कैमियो करते दिख रहे हैं. इस बीच एक्टर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है.

Salman Khan
सलमान खान (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 5, 2024, 10:05 AM IST

मुंबई: सलमान खान को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है. सलमान खान को यह धमकी उस वक्त मिली है, जब सलमान खान फिल्म सिंघम अगेन में कैमियो करते दिख रहे हैं. सलमान खान को धमकी दी गई है कि वह बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांग लें. साथ ही कहा गया है कि या तो 5 करोड़ रुपये दो या फिर माफी मांग लें. सलमान खान को एक के बाद एक जान से मारने की धमकी मिल रही है. इस बार भी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरा मैसेज मिला है.

धमकी मैसेज में क्या लिखा है?

मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल को मिले धमकी भरे मैसेज में लिखा है, अगर सलमान खान अपनी जान की सलामती चाहते हैं, तो वह या तो 5 करोड़ रुपये दे दें, या फिर मंदिर में जाकर माफी मांग लें, अगर सलमान खान ने ऐसा नहीं किया तो उन्हें हम जान से मार देंगे, हमारी गैंग आज भी एक्टिव है'.

गौरतलब है कि बीती सोमवार की रात मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल को यह धमकी भरा मैसेज मिला है. मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल में काम करने वाले एक अधिकारी ने जब यह धमका वाला संदेश पढ़ा तो तब जाकर उन्हें पूरे मामले के बारे में जानकारी मिली. वहीं, मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल को मिले धमकी वाले मैसेज के बाद पुलिस एक बार फिर इस आरोपी की तलाश में जुट गई है. बता दें, बीते पांच दिन पहले सलमान खान को मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल के जरिए ऐसी ही धमकी मिली थी. इस धमकी में सलमान से 2 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. साथ ही कहा था कि अगर पैसे नहीं दिए तो सलमान खान को जान से मार देंगे.

बता दें, हाल ही में सलमान खान के दोस्त और राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से एक्टर की सिक्योरिटी बेहद टाइट कर दी गई है. ऐसे में सलमान खान के साथ सिक्योरिटी का काफिला का चल रहा है. इधर, सलमान खान फिल्म सिंघम अगेन में अपने चुलबुल पांडे वाले रोल में कैमियो में दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

'सिंघम अगेन' ने 'गदर 2' को चटाई धूल, कॉप एक्शन फिल्म बनी अजय देवगन की बिगेस्ट ओपनर

अमेरिका ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई को लेकर दी अहम जानकारी, एक्शन में आई मुंबई पुलिस !

ABOUT THE AUTHOR

...view details