दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

छोटे भाई अरबाज खान की दूसरी शादी पर सलमान खान का पहला रिएक्शन, बोले- ये किसी की नहीं... - सलमान ऑन अरबाज शूरा वेडिंग

Salman Khan On Arbaaz And Sshura Wedding: अरबाज खान और शूरा खान हाल ही में शादी के बंधन में बंधे जिसमें पूरा खान परिवार शामिल हुआ था. अब हाल ही में सलमान खान ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.

Salman Khan
सलमान खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 29, 2024, 3:41 PM IST

मुंबई:24 दिसंबर को अरबाज खान और शूरा खान ने शादी की जिसमें पूरा खान परिवार शामिल हुआ था. वहीं इंडस्ट्री के करीबी दोस्त भी शामिल हुए थे. अब हाल ही में सलमान खान का अपने भाई की दोबारा शादी पर रिएक्शन सामने आया है. दरअसल कल रात 28 जनवरी को बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले हुआ जिसमें सलमान खान के साथ उनके दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी शामिल हुए.

सलमान ने किया अरबाज की दूसरी शादी पर रिएक्ट
अरबाज और शूरा की शादी के बाद सलमान खान ने स्टेज पर जब अरबाज खान की एंट्री हुई तब दुल्हे का सहरा गाना बजाया गया. जिसके बाद अरबाज ने बोला, 'आप लोग तो ऐसे वेलकम कर रहे हो जैसे मैं अकेला हूं जिसने शादी की है'. जिसके बाद स्टेज पर मौजूद भारती सिंह ने टांग खिंचाई करते हुए कहा- मुझे तो शादी में बुलाया भी नहीं गया, कोई बात नहीं जब अगली बार होगी तो मुझे बुला लेना, किसी ओर की'.

क्या बोले सलमान
इसके बाद जब पब्लिक ने पूछा कि आप शादी के बाद अरबाज को क्या सलाह देंगे तब उन्होंने कहा- 'मैं कुछ नहीं बोलूंगा क्योंकि ये मेरी नहीं सुनता है. अगर सुनता तो...' इसके आगे सलमान ने कुछ नहीं बोला. उसके बाद सलमान खान से वही सवाल पूछा गया जो उनसे हमेशा पूछा जाता है, कि वे शादी कब करेंगे. उसके बाद उनका जवाब भी वही था जो वो हमेशा देते हैं. उन्होंने कहा- अब तो मेरी उम्र हो गई है अब मैं कभी शादी नहीं करुंगा.

अरबाज खान और शूरा खान ने 24 दिसंबर 2023 को शादी की थी. उनकी वेडिंग सेरेमनी बहन अर्पिता खान के घर पर हुई थी. जिसमें पूरी खान फैमिली, और फिल्म इंडस्ट्री से रवीना टंडन, उनकी बेटी राशा थडानी, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा जैसे सितारे शामिल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details