मुंबई:24 दिसंबर को अरबाज खान और शूरा खान ने शादी की जिसमें पूरा खान परिवार शामिल हुआ था. वहीं इंडस्ट्री के करीबी दोस्त भी शामिल हुए थे. अब हाल ही में सलमान खान का अपने भाई की दोबारा शादी पर रिएक्शन सामने आया है. दरअसल कल रात 28 जनवरी को बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले हुआ जिसमें सलमान खान के साथ उनके दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी शामिल हुए.
सलमान ने किया अरबाज की दूसरी शादी पर रिएक्ट
अरबाज और शूरा की शादी के बाद सलमान खान ने स्टेज पर जब अरबाज खान की एंट्री हुई तब दुल्हे का सहरा गाना बजाया गया. जिसके बाद अरबाज ने बोला, 'आप लोग तो ऐसे वेलकम कर रहे हो जैसे मैं अकेला हूं जिसने शादी की है'. जिसके बाद स्टेज पर मौजूद भारती सिंह ने टांग खिंचाई करते हुए कहा- मुझे तो शादी में बुलाया भी नहीं गया, कोई बात नहीं जब अगली बार होगी तो मुझे बुला लेना, किसी ओर की'.