दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'पठान' के बाद अब 'टाइगर' की फैंस को ईद मुबारक, गैलेक्सी से सलमान ने पिता संग भेजा सलाम - Salman Khan - SALMAN KHAN

Salman Khan Greets Fans on Eid: बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के लिए इस साल की ईद भी खास रही. जिसमें तीनों खानों ने हर बार की तरह स्पेशल तरीके से ईद सेलिब्रेट की और फैंस को भी बधाई दी.

Salman Khan
सलमान खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 11, 2024, 10:13 PM IST

मुंबई: सलमान खान ने ईद के मौके पर मुंबई में अपने मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर इंतजार कर रहे फैंस को को बालकनी से बाहर निकलकर ईद की मुबारकबाद दी. व्हाईट शर्ट पहने भाईजान अपने पिता सलीम खान के साथ घर के बाहर घंटों से इंतजार कर रहे फैंस को ईद की बधाई देने आए. उनके पहले शाहरुख खान ने भी मन्नत के बाहर आकर फैंस को स्पेशल ईदी दी और इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया अदा किया.

ईद पर फिल्म की अनाउंस

वैसे तो हर ईद पर सलमान खान की कोई न कोई फिल्म रिलीज होती है, लेकिन इस बार उनके फैंस को निराशा हाथ लगी क्योंकि 'भाईजान' की कोई फिल्म इस साल ईद पर नहीं आई. लेकिन सलमान भी अपने फैंस को खुश करना अच्छी तरह से जानते हैं. उन्होंने अपनी नई फिल्म अनाउंस करते हुए अपने चाहने वालों को ईदी दी है. सलमान खान ईद 2025 पर अपनी नई फिल्म सिकंदर रिलीज करेंगे. जिसके लिए वे गजनी के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस के साथ कोलेब करने जा रहे हैं.

फैंस ने दिये ये रिएक्शन

सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय देवगन की मैदान की तारीफ करते हुए लिखा, 'इस ईद 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' को देखो और अगली ईद सिकंदर से आ कर मिलो, आप सभी को ईद मुबारक'. फैंस उनकी इस नई फिल्म की अनाउंसमेंट से काफी खुश हैं और अब भाईजान की इस नई रिलीज के इंतजार में हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details