दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

जिस फिल्म में सलमान खान ने पत्नी को धोखा दे चलाया था एक्सट्रा मैरिटल अफेयर, 23 साल बाद हो रही री-रिलीज - SALMAN KHAN

सलमान खान की एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर वाली यह फिल्म थिएटर पर री-रिलीज होने जा रही है, जानिए कब.

Biwi No. 1  to re release on In Theatres
'बीवी नं 1' थिएटर में री-रिलीज (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 21, 2024, 3:15 PM IST

हैदराबाद:अकसर लोगों को यह कहते सुना होगा कि शोले और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी आइकॉनिग फिल्में जब थिएटर में रिलीज हुई होंगी तो थिएटर में क्या नजारा रहा होगा. अब इस फील को पूरा करने के लिए आइकॉनिक फिल्मों को री-रिलीज करने चलन हो गया है. हाल ही में शाहरुख खान की कई फिल्में री-रिलीज हुईं, जिसमें वीर जारा और कल हो ना हो शामिल हैं.

वहीं, शाहरुख खान और सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म करण-अर्जुन भी दोबारा रिलीज हो चुकी है. अब सलमान खान, सुष्मिता सेन और अनिल कपूर स्टारर फैमिली ड्रामा और एक्सट्रा मैरिटल अफेयर वाली फिल्म 'बीवी नं 1' थिएटर में री-रिलीज होने जा रही है. बीवी नं 1 का आज नया ट्रेलर भी रिलीज हुआ है.

थिएटर में कब री-रिलीज होगी बीवी नंबर 1?

एक्टर और फिल्म प्रोड्यसर जैकी भगनानी ने आज गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म बीवी नंबर 1 के री-रिलीज की जानकारी दी है. जैकी ने लिखा है, यह ऑफिशियल है, बीवी नं 1 का ट्रेलर रिलीज हो गया है, डेविड धवन की बिगेस्ट एंटरटेनर फिल्म बीवी नं 1 को थिएरट में दोबारा देखने के लिए तैयार रहें, यह 29 नंवबर को रिलीज हो रही है'.

बीवी नंबर 1 की कहानी ?

बता दें, इस फिल्म को वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में सलमान खान की पत्नी का रोल करिश्मा कपूर ने प्ले किया था. वहीं, फिल्म में सलमान खान का सुष्मिता सेन से एक्सट्रा मैरिटल अफेयर था. वहीं, अनिल कपूर फिल्म में करिश्मा कपूर की मदद करने आते हैं और सलमान खान की अक्ल ठिकाने लगाते हैं. साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म बीवी नं 1 सलमान खान के करियर की सुपरहिट फिल्म है. बता दें, 12 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म बीवी नं 1 ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

ये भी पढे़ं :

WATCH: इस कंटेस्टेंट से इम्प्रेस हुए सलमान खान, इन 2 को लगाई फटकार, जानें किसके रिश्ते में आई खटास

बिग बॉस 18 में हुई फजीहत, अब सलमान खान संग फोटो शेयर कर अश्नीर ग्रोवर ने कहा- थैंक्यू भाई

'सिकंदर' से फैंस को बड़ा सरप्राइज देंगे 'भाईजान', ईद के साथ होली के लिए होंगे चार्टबस्टर सॉन्ग

ABOUT THE AUTHOR

...view details