हैदराबाद: सैफ अली खान के घर में घुसने वाले चोर और उन पर किया गया कई दिनों तक सुर्खियों में रहा. साथ ही लोगों के मन में कई सारे सवाल भी थे आखिर ये सब कैसे हुआ ? इतनी बड़ी घटना के बाद पटौदी परिवार का हाल कैसा था और हमले के वक्त करीना कपूर कहां थी? इन सब सवालों के जवाब सैफ अली खान ने दे दिए है. हाल ही में दिए इंटरव्यू में सैफ ने उस रात की पूरी घटना की सच्चाई बता दी. आइए जानते हैं क्या कहा सैफ अली खान ने.
कैसे हुआ हमला ?
सैफ और करीना सोने चले गए थे, तभी एक हेल्पर उनके कमरे में आया और उन्हें बताया कि जेह के कमरे में एक चोर खड़ा है. इतना सुनते ही सैफ अली खान जेह के कमरे में गए तो देखा चोर चाकू लेकर खड़ा है. तब सैफ उसे पकड़ने के लिए उसकी तरफ दौड़े. सैफ ने बताया, 'उसके दोनों हाथों में चाकू थे और उसने मास्क पहना हुआ था. फिर कुछ ऐसा हुआ कि मैंने उसे पकड़ लिया, मैं दौड़ा और उसे नीचे खींच लिया, और फिर हम दोनों के बीच हाथापाई हुई. उसने मुझ पर 6 बार चाकू से वार किए और तब मुझे लगा किया ये क्या हो गया'.
करीना का क्या था रिएक्शन
सैफ ने बताया कि जब वह घुसपैठिए से लड़ रहे थे, तो करीना ने जेह को जल्दी से कमरे से बाहर निकाला और तैमूर के कमरे में चली गईं. उन्होंने आगे बताया कि उन्हें एहसास ही नहीं हुआ कि हमलावर ने उनकी पीठ में छुरा घोंपा है. सैफ ने बताया कि घर की हेल्पर गीता ने उस घूसपैठिये को हराने में उनकी मदद की. गीता ने उसे मुझसे दूर किया और उसे धकेल दिया. फिर हम दोनों ने दरवाजा बंद किया. तब मुझे अहसास हुआ मेरे शरीर पर कई जगह चाकू लगा है. उनकी गर्दन से लेकर हथेली, कलाई और हाथ पर भी चोट के निशान थे.
गीता ने घुसपैठिए को जेह के कमरे में बंद कर दिया था, लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह उसी तरह से भागा है जिस तरह से वह कमरे में घुसा था. वह बच्चों के बाथरूम में नाली के पाइप से होकर गया था.
ये एक फिल्मी सीन जैसा था- सैफ अली खान