मुंबई: रितेश देशमुख और जेनेलिया, बी-टाउन के सबसे खूबसूरत कपल्स में से एक हैं. दोनों अक्सर एक परफेक्ट कपल होने का उदाहरण देते रहते हैं. कपल ने दिवंगत पिता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख को उनकी 79वीं जयंती के अवसर पर याद किया है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए इस जोड़े ने स्वर्गीय पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
रविवार, 26 मई को रितेश देशमुख और जेनेलिया ने संयुक्त रूप से एक तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर में रितेश-जेनेलिया को अपने दोनों के साथ दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि देते हुए देखा जा सकता है. इस तस्वीर को साझा करते हुए कपल ने ग्रीन हार्ट वाले इमोजीज के साथ कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे पापा.'