मुंबई: रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के बल्कि सोशल मीडिया के भी पावरपैक कपल्स में से एक हैं. यह जोड़ी अपने मजेदार रील्स से अक्सर अपने फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला देती है. हाल ही में कपल ने एक फनी रील बनाया है, जिस पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स का भी रिएक्शन आया है.
रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख ने एक लेटेस्ट रील बनाया है और अपने चाहने वालों को एंटरटेन किया है. 'जाने तू या जाने ना' की एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट रील को पोस्ट किया है. रील की शुरुआत में रितेश के साथ होती है. इसमें वे 1997 की रोमांटिक-कॉम मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी में जूही चावला के गाने अकेला है मिस्टर खिलाड़ी पर डांस करते नजर आ रहे हैं.