दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'बीवी नं. 1...', रितेश-जेनेलिया का मस्ती भरा लेटेस्ट रील, फैंस ही नहीं कपल ने सेलेब्स का भी जीता दिल - Riteish Genelia new reel - RITEISH GENELIA NEW REEL

Riteish Genelia New Reel: रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख ने हाल ही में एक मजेदार और एंटरटेनिंग इंस्टाग्राम रील बनाई जिसमें जूही चावला और सलमान खान की एक-एक फिल्म का फेमस गाना दिखाया गया. उनके इस रील पर ना सिर्फ फैंस बल्कि सेलेब्स की भी प्रतिक्रिया आई है.

Riteish Genelia New Reel
रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख का लेटेस्ट रील (Photo- @geneliad Instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 5, 2024, 8:13 AM IST

मुंबई: रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के बल्कि सोशल मीडिया के भी पावरपैक कपल्स में से एक हैं. यह जोड़ी अपने मजेदार रील्स से अक्सर अपने फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला देती है. हाल ही में कपल ने एक फनी रील बनाया है, जिस पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स का भी रिएक्शन आया है.

रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख ने एक लेटेस्ट रील बनाया है और अपने चाहने वालों को एंटरटेन किया है. 'जाने तू या जाने ना' की एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट रील को पोस्ट किया है. रील की शुरुआत में रितेश के साथ होती है. इसमें वे 1997 की रोमांटिक-कॉम मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी में जूही चावला के गाने अकेला है मिस्टर खिलाड़ी पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

इसके बाद जेनेलिया की एंट्री होती है. वे एक स्मार्ट वाइफ की भूमिका निभाती है और रितेश के गाने को बीवी नंबर 1 के गाने में बदल देती है और अपने पति से इस पर रील बनाने के लिए कहती है. रील शेयर करते हुए जेनेलिया ने लिखा, 'बीवी नंबर 1 विद नॉर्मल नवरा रितेश.'

इस पोस्ट पर 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी' की एक्ट्रेस जूही चावला का रिएक्शन भी है. उन्होंने कमेंट सेक्शन में हंसता हुआ इमोजी छोड़ा है, जिस पर जेनेलिया ने उन्हें 'ओह' कहकर रिप्लाई दिया है. जूही के अलावा हंसिका मोटवानी, मुश्ताक शेख और जय भानुशाली जैसे कलाकार ने पोस्ट पर रिक्शन दिया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details