दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ड्रोन शो से रिहाना की परफॉर्मेंस तक, अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग इवेंट के पहले दिन का यह है शेड्यूल - अनंत राधिका प्री वेडिंग इवेंट

Anant-Radhika pre wedding festivities on Day 1: गुजरात के जामनगर में आयोजित अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग इवेंट के पहले दिन का शेड्यूल देखिए यहां. इवेंट में ड्रोन शो से रिहाना की परफॉर्मेंस तक शामिल है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Mar 1, 2024, 10:34 PM IST

जामनगर:दुनिया भर से मेहमान रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए गुजरात के जामनगर पहुंच चुके हैं. अनंत और राधिका का तीन दिवसीय प्री-वेडिंग फेस्टिव शानदार होने जा रहा है. तीन दिनों तक चलने वाले इस ग्रैंड इवेंट का आज पहला दिन है, जिसमें पॉप सनसनी रिहाना परफ़र्म करने के लिए तैयार हैं. वहीं, स्पेशल ड्रोन शो भी होगा. यहां देखिए प्री-वेडिंग इवेंट के पहले दिन का शेड्यूल.

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग इवेंट के पहले दिन का शेड्यूल

ऐसा है फर्स्ट डे का शेड्यूल
बता दें कि प्री-वेडिंग इवेंट में शामिल होने के लिए जामनगर पहुंची साइना नेहवाल ने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर एक कार्ड की तस्वीर शेयर कर फैंस को अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग इवेंट के पहले दिन का शेड्यूल दिखाया है. शेयर्ड तस्वीर के अनुसार शुक्रवार 1 मार्च की सुबह 11 बजे से सेलिब्रेटरी वेलकम ब्रंच होटल में होगा. वहीं, पहले दिन के प्रोग्राम शाम 5.30 बजे शुरू हो जाएंगे, जिसमें मेहमानों के लिए ड्रेस कोड के रूप में 'एलिगेंट कॉकटेल' होगा और इसके बाद अंबानी फैमिला वेलकम स्पीच देगी. इसके बाद 'सर्क दे सोलेइल' आएगा, जिसे "असाधारण प्रदर्शन का शानदार प्रदर्शन बताया जा रहा है, इसके बाद 'वंतारा शो' आएगा, जिसे सौंदर्य का चमत्कार बताया जा रहा है.

ग्रैंड होगा वंतारा और रिहाना का शो
वंतारा शो के बाद एक 'ड्रोन शो' रखा गया है. पॉप सनसनी रिहाना एक स्पेशल परफॉर्मेंस देंगी. वहीं, पहला दिन डिनर के साथ खत्म हो जाएगा. रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत की शादी से पहले के इस ग्रैंड प्री-वेडिंग इवेंट में शामिल होने के लिए शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर जैसे बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर मशहूर खेल हस्तियां एमएस धोनी, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर भी भव्य समारोह में शामिल होने के लिए जामनगर पहुंच चुके हैं.

यह भी पढ़ें:अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग इवेंट में पहुंचे बी प्राक ने रणवीर संग शेयर की खूबसूरत तस्वीर, 'गली बॉय' बोले- लव यू पाजी...

ABOUT THE AUTHOR

...view details