दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: रिया चक्रवती ने अपने शो में खुद को बताया सबसे बड़ी 'गोल्ड डिगर', सुष्मिता सेन हुईं हैरान - Rhea Chakraborty Chat Show - RHEA CHAKRABORTY CHAT SHOW

Rhea Chakraborty Chat Show: रिया चक्रवर्ती ने अपने नए चैट शो 'चैप्टर 2' का अनाउंसमेंट किया है. शो में उनकी पहली मेहमान सुष्मिता सेन होंगी. देखें रिया चक्रवर्ती के नए चैट शो का वीडियो...

Rhea Chakraborty Sushmita Sen
रिया चक्रवर्ती-सुष्मिता सेन (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 2, 2024, 1:13 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने एक नया चैट शुरू किया है. उन्होंने इसका नाम चैप्टर 2 रखा है. उन्होंने पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को अपना पहला शो गेस्ट चुना हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने शो का प्रोमो शेयर किया. प्रोमो में, रिया को गोल्ड डिगर के बारे में जिक्र करते हुए देखा गया.

मंगलवार (2 जुलाई) को रिया चक्रवर्ती ने अपने नए चैट शो का चैप्टर -2 का अनाउंसमेंट किया है. उन्होंने अपने शो का प्रोमो शेयर कर पहले मेहमान का खुलासा किया है. प्रोमो में उन्होंने एक्टर और अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके कहे जा रहे नामों पर बात की.

प्रोमो शेयर करते हुए रिया ने कैप्शन में लिखा, 'मैं कल ही 32 साल की हुई हूं. पिछले 4 साल बदलाव, विकास और खुद का एक ऐसा वर्जन बनने के बारे में हैं जिसके बारे में मैं आखिरकार अच्छा महसूस कर रही हूं. जश्न मनाने के लिए, हम कुछ खास शुरू कर रहे हैं- ऐसे खास व्यक्तियों को आमंत्रित करना जिन्होंने जीवन में अपना दूसरा अध्याय शुरू किया है. और सबसे पहले, सुष्मिता सेन से बेहतर कौन हो सकता है.'

उन्होंने आगे लिखा, 'मैं बचपन से ही उनका सम्मान करती आयी हूं, और मैं अभी भी इस बात से हैरान हूं कि कैसे वह जीवन को चुनौती देती रहती हैं और उसमें जीत हासिल करती हैं. हमने जीवन, प्रेम और विकास से जुड़ी सभी चीजों के बारे में बहुत अच्छी बातचीत की. सीक्वल आमतौर पर उबाऊ होते हैं, लेकिन ये नहीं है.'

क्या है प्रोमो में?
प्रोमो की शुरुआत रिया और सुष्मिता के बीच हो रहे गोल्ड डिगर के चर्चे से होती है. वे सुष्मिता से कहती हैं, 'इस कमरे में आपसे भी बड़ी गोल्ड डिगर है.' सुष्मिता हैरान होकर पूछती हैं, 'सच में?'. रिया ने कहा, 'हां.' रिया ने चुटकी लेते हुए कहती है, 'मैं.' फिर सुष्मिता ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, 'ओह, आप भी?' रिया ने कहा, 'मैं सबसे बड़ी गोल्ड डिगर हूं.' प्रोमो में, उन्होंने ने यह भी कहा, 'नफरत चिल्लाकर कही जाती है, लेकिन प्यार महसूस किया जाता है.'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. अपने दिवंगत बॉयफ्रेंड की मौत के बाद उन्हें मीडिया की तीखी आलोचनाओं और नफरत का सामना करना पड़ा. एक्ट्रेस को अपने पटरी से उतरे करियर को वापस पटरी पर लाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details