मुंबई: रेणुका स्वामी मर्डर केस में एक्टर दर्शन और पवित्रा गौड़ा समेत 11 अन्य आरोपियों की पुलिस कस्टडी बढ़ा दी गई है. आरोपियों की पुलिस कस्टडी 5 दिन यानि 20 जून तक के लिए बढ़ा दी गई है. हत्या के मामले में गिरफ्तारी के बाद एक्टर दर्शन थुगुदीपा मंगलवार को बेंगलुरु के बॉरिंग अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए पहुंचे. रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंगलुरु की एक अदालत ने हत्या के एक मामले में गिरफ्तार कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा और उनके सहयोगियों की पुलिस हिरासत शनिवार को पांच दिन के लिए बढ़ा दी है.
दर्शन समेत 12 आरोपियों की बढ़ाई गई पुलिस हिरासत
एक्टर उनकी दोस्त पवित्रा गौड़ा और अन्य जो रेणुकास्वामी हत्या मामले में आरोपी हैं, को एक मजिस्ट्रेट अदालत के सामने पेश किया गया. दरअसल उनकी 6 दिन की हिरासत रविवार को खत्म हो जाएगी. न्यायमूर्ति विश्वनाथ सी गौडर ने आरोपी दर्शन, पवित्र गौड़ा, पवन, राघवेंद्र, नंदीश, विनय, नागराज, लक्ष्मण, दीपक, प्रदोष, निखिल नाइक और अनुकुमार को 20 जून तक पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया.
आरोपियों से किए 30 लाख रुपये बरामद
मामले को लेकर बहस की शुरुआत करने वाले एसपीपी प्रसन्ना कुमार ने कहा कि रेणुकास्वामी की बेरहमी से हत्या की गई है. हत्याकांड में कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा चुकी है. आरोपियों को पकड़कर घटनास्थल की तलाशी ली गई और कई सबूत जुटाए गए. आरोपियों के मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं. जगदीश और अनु को कल गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों से 30 लाख रुपये बरामद किये गये. जांच के संबंध में आरोपी को और जानकारी उपलब्ध करानी होगी. इसलिए एसपी ने कोर्ट से 9 दिनों की पुलिस हिरासत दिए जाने की रिक्वेस्ट की.