हैदराबाद :सलमान खान अपने एंटरटेनिंग 'द-बंग द टूर: रिलॉडेड' से एक बार फिर धमाका करने जा रहे हैं. सलमान खान ने हाल ही में अपने 'द-बंग द टूर: रिलॉडेड' का एलान किया था और अब इसका एक प्रोमो सामने आया है. सलमान खान ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'द-बंग द टूर: रिलॉडेड' का एक वीडियो शेयर किया है. 'द-बंग द टूर: रिलॉडेड' दुबई के हार्बर मरीना में होगा. सलमान खान ने अपने इस टूर की एक झलक भी शेयर की है.
सलमा खान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, दुबई तैयार हो जाओ 'द-बंग द टूर: रिलॉडेड' 7 दिसंबर से आपके पास आ रहा है'. बता दें, सलमान खान के साथ इस बार सोनाक्षी सिन्हा, तमन्ना भाटिया, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडिज, प्रभु देवा, मनीष पॉल, सुनील ग्रोवर, जॉर्डी पटेल और सिंगर आस्था गिल भी नजर आएंगी. वहीं, सलमान खान ने 'द-बंग द टूर: रिलॉडेड' का जो प्रोमो शेयर किया है, उसमें सलमान खान ने बिग बॉस 18 के स्टेज पर दिख रहे हैं. साथ ही सलमान खान अपने 'द-बंग द टूर: रिलॉडेड' के बारे में जानकारी दे रहे हैं. साथ ही सलमान खान ने बताया है कि उनके 'द-बंग द टूर: रिलॉडेड' की टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है.
बता दें, सलमान खान ने बिश्नोई गैंग से लगातार मिल रही धमकी के बीच अपने 'द-बंग द टूर: रिलॉडेड' का एलान किया था और तब से फैंस को उनकी तारीख का इंतजार था. वहीं, सलमान खान के कड़ी सिक्योरिटी के बीच हैं और वो इन दिनों सुरक्षा के घेरे में बिग बॉस 18 को होस्ट कर रहे हैं. इसके साथ ही सलमान खान ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर से भी चर्चा में हैं और सिकंदर की शूटिंग सेट पर भी सलमान खान को टाइट सिक्योरिटी में रखा गया है. सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद 2025 के मौके पर रिलीज होने जा रही है.