हैदरबाद :रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. 86 की उम्र में रतन टाटा ने दुनिया से विदाई ले ली है. रतन टाटा के निधन पर पूरा देश आंसू बहा रहा है. रतन टाटा एक बिजनेसमैन होने से पहले एक महान इंसान थे, जो लोगों के लिए अमर हो चुके हैं. रतन टाटा अपने उसूलों के पक्के थे, जो उनके पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में दिखता था. रतन टाटा जिस एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे, उनके घरवाले नहीं माने और उन्होनें ताउम्र फिर किसी लड़की से दिल नहीं लगाया. महज 25 साल की उम्र में रतन टाटा का इस बॉलीवुड हसीना पर दिल आया था. आइए जानते हैं आखिर क्यों नहीं हुई रतन टाटा की शादी.
रतन टाटा ने इस हसीना को किया था डेट
1937 में मुंबई में जन्में रतन टाटा अब भारत के अनमोल रतन बन गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रतन टाटा को भी जवानी के दिनों में प्यार हुआ था. उस समय रतन टाटा का करियर कुछ खास नहीं था और उन्हें कोई इतना जानता भी नहीं था. रतन टाटा इस वक्त अमेरिका में काम कर रहे थे. वहीं, इस दौरान रतन टाटा का दिल बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना और फिल्म डायरेक्टर सिमी ग्रेवाल पर आ अटका था. रतन और सिमी ने लंबे समय तक एक-दूजे को डेट भी किया था.
इंडो-चाइना वॉर के दौरान होनी थी शादी