हैदराबाद:एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इस वक्त अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' के ब्लॉकबस्टर होने का आनंद ले रही हैं इसके साथ ही वे कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. रश्मिका फिलहाल सलमान खान की 'सिकंदर' की शूटिंग कर रही थीं लेकिन हाल ही में जिम सेशन के दौरान उनके पैर में गंभीर चोट लग गई थी. शनिवार को रश्मिका ने चोट पर चुप्पी तोड़ने के लिए अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया और इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्मों के डायरेक्टर्स से देरी के लिए माफी भी मांगी.
सोशल मीडिया पर रश्मिका ने मांगी माफी
रश्मिका ने शनिवार रात को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने घायल पैर के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं और फैंस को उनके हालचाल पूछने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'अच्छा, नए साल की शुभकामनाएं, मैंने जिम में खुद को घायल कर लिया, अब मैं अगले कुछ हफ्तों या महीनों के लिए 'हॉप मोड' में हूं या भगवान ही जाने, इसलिए ऐसा लगता है कि मैं थामा, सिकंदर और कुबेर के लिए सेट पर वापस जाऊंगी. मैं अपने डायरेक्टर्स से देरी के लिए माफी मांगती हूं. मैं जल्द ही वापस आऊंगी, बस यह सुनिश्चित कर लूं कि मेरे पैर एक्शन के लिए फिट हैं या कम से कम कूदने के लिए फिट हैं. इस बीच अगर आपको मेरी जरूरत होगी तो मैं कोने में एडवांस हॉप वर्कआउट कर लूंगी. हॉप हॉप हॉप'.