मुंबई:रवीनाटंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल ही में अपना 19वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उन्होंने अपना जन्मदिन अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीरें शेयर करने के साथ ही राशा ने फैंस को उन्हें प्यार भरी विशेज भेजने के लिए शुक्रिया अदा किया.
हाल ही में रवीना ने अपनी लाडली के बर्थडे पर एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसमें राशा के बचपन की बहुत सारी मेमोरीज हैं. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'मेरी प्रिंसेस, तुम्हारे लिए एक लव स्टोरी... एक फेयरी टेल जहां अच्छे दिल वाले हमेशा जीतते हैं, हंसी और खुशी का लाइफ के साथ प्यार और रोशनी होती है, जन्मदिन की शुभकामनाएं, मम्मा की तरफ से ढेर सारा प्यार'. हर तरफ से राशा को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं मिल रही हैं. वहीं राशा ने भी एक खूबसूरत बर्थडे पोस्ट के साथ फैंस को शुक्रिया कहा है. पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'थैंक्यू फॉर ऑल द लव एवरीवन'.