दिल्ली

delhi

'कल्कि 2898 एडी' के फैन हुए रणवीर सिंह, पत्नी दीपिका से नाग अश्विन तक, एक-एक कलाकार की बांधे तारीफों के पुल - Ranveer Singh

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 3, 2024, 6:58 AM IST

Updated : Jul 3, 2024, 7:36 AM IST

Ranveer Singh Praises Kalki 2898 AD: रणवीर सिंह बीती रात अपनी पत्नी-एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ कल्कि 2898 एडी देखने थिएटर पहुंचे. फिल्म देखने के बाद वे इसके फैन हो गए. उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए पूरी टीम को बधाई दी है.

Ranveer Singh
रणवीर सिंह (फाइल फोटो) (ANI)

मुंबई: प्रभास-दीपिका पादुकोण की साइंस फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ना सिर्फ थिएटर्स में बल्कि सभी के दिलों में भी छा गई है. नाग अश्विन की निर्देशित फिल्म को जिस किसी ने भी देखा, उसकी तारीफ किए बिना खुद को नहीं रोक पाया. बीती रात यानी मंगलवार (2 जुलाई) को बॉलीवुड के पावरपैक कपल रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण कल्कि 2898 एडी देखने थिएटर गए. पैपराजी ने कपल को अपने कैमरे में कैद किया है. फिल्म देखने के बाद रणवीर ने फिल्म का रिव्यू साझा किया है.

बुधवार (3 जुलाई) तड़के गली बॉय एक्टर रणवीर सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कल्कि 2898 एडी का पोस्टर शेयर कर उसकी तारीफ की है. एक्टर ने कैप्शन में टीम को बधाई देते हुए लिखा है, 'कल्कि 2898 - एक ग्रैंड सिनेमैटिक परफॉर्मेंस है. यही तो बड़े पर्दे का सिनेमा है. टेक्निक एग्जीक्यूशन में बेमिसाल स्तर की फाइनेस. इंडियन सिनेमा में बेस्ट. नागी सर और टीम को बधाई. रिबेल स्टार रॉक. उलगनायगन हमेशा से बेस्ट है.'

रणवीर सिंह की इंस्टाग्राम स्टोरी (instagram)

रणवीर ने अमिताभ बच्चन और दीपिका की तारीफ करते हुए आगे लिखा, 'अगर आप मेरे जैसे अमिताभ बच्चन के फैन हैं तो आप इसे मिस नहीं कर सकते. जहां तक माय बेबी दीपिका पादुकोण की बात है, को आप अपनी शालीनता और गरिमा से हर पल को बेहतरीन परफॉर्मेंस देती हैं. ऐसी मार्मिकता, ऐसी कविता, ऐसी शक्ति। आप तुलना से परे हैं. आई लव यू.'

'कल्कि 2898 एडी' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं. रीव्यूअर्स से तारीफ पाने वाली इस फिल्म ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाई की है. अपने पहले वीकेंड के बाद ही यह फिल्म नए रिकॉर्ड बनाने और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने की राह पर है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 3, 2024, 7:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details