WATCH: रणबीर-आलिया को भारी पड़े रामलला के दर्शन, लाइन में धक्का-मुक्की से हुआ कपल का बुरा हाल - Ranbir Kapoor and ALia bhatt mandir
Ranbir Kapoor and Alia Bhatt : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में रामलला के दर्शन करना भारी पड़ गया. यह स्टार कपल लाइन में लगकर राम के दर्शन करने जा रहा था कि इसे खूब मशक्कत करनी पड़ी. आप भी देखें वीडियो.
मुंबई : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में इंडियन सेलेब्स का मेला लगा रहा. अयोध्या नगरी में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा से कई स्टार्स राम मंदिर के दर्शन करने गए थे. बीते दिन 22 जनवरी को उन सभी सिनेमाई स्टार्स को यह दिन याद रहेगा, जो वहां साक्षात राम मंदिर के दर्शन के लिए गए थे. बॉलीवुड स्टार्स की बात करें तो यहां दो पावर रणबीर कपूर-आलिया और विक्की कौशल-कैटरी कैफ साथ-साथ में नजर आए थे. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से इन दोनों जोड़ियों के कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई थी. अब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में रणबीर और आलिया राम मंदिर के अंदर रामलला के दर्शन करन जाते दिख रहे हैं.
रणबीर-आलिया का हुआ बुरा हाल
इस वीडियो में आप देखेंगे कि राम लला के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ के बीच रणबीर कैसे अपनी स्टार वाइफ को एक आम जन की तरह प्रोटेक्ट करते दिख रहे हैं. रणबीर और आलिया लाइन में आगे बढ़ रहे हैं, जिसमें धक्का मुक्की देखी जा रही है. वहीं, इस धक्का मुक्की में रणबीर अपनी पत्नी को किसी की तरह की परेशानी ना हो, ऐसे में उनके लिए दिवार बनकर खड़े दिख रहे हैं. वहीं, आलिया भी रामलला के दर्शन की इस लाइन में हताश दिख रही हैं.
बता दें, इसी लाइन में पीछे बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी दिख रही हैं. बता दें, माधुरी दीक्षित भी अपने पति डॉ. श्रीराम नेने संग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पारंपरिक परिधान में पहुंची थीं. वहीं, कई वीडियो में देखा जा रहा है कि यह सभी स्टार्स एक ही पंक्ति में बैठे हुए थे, जिसमें रणबीर, आलिया, विक्की, कैटरीना, आयुष्मान खुराना, रोहित शेट्टी आदि स्टार्स शामिल हैं.