मुंबई: कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन के लिए बिग बॉस 18 के सेट पर पहुंचीं. सेट के बाहर एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत की और अपनी फिल्म के बारे में बात की. सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद, फिल्म अब 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. कंगना रनौत द्वारा लिखित और निर्देशित, इमरजेंसी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म को पहले इस साल 6 सितंबर को रिलीज किया जाना था लेकिन कंगना के पॉलीटिक्स में बिजी होने के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया था.
सोशल मीडिया पर छाई कंगना की आईकॉनिक वॉक
कंगना ने बिग बॉस 18 के सेट पर अपनी फिल्म फैशन की आईकॉनिक वॉक करके दिखाई जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. उनकी इस वॉक पर यूजर्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं और उनकी फिल्म फैशन को याद कर रहे हैं. कंगना बिग बॉस 18 के सेट पर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म फैशन को प्रमोट करने गई हैं.
कंगना रनौत ने 18 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पोस्ट में फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट का एलान किया. कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा, '17 जनवरी 2025, भारत की सबसे शक्तिशाली महिला की बड़ी कहानी जिसने भारत की मंजिल को बदला, इमरजेंसी सिनेमाघरों में आ रही है'. वहीं, फिल्म की रिलीज डेट के एलान के साथ फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया है.
क्यों पोस्टपोन हुई 'इमरजेंसी'
बता दें इस साल 14 अगस्त 2024 को फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज हुआ था. वहीं, इमरजेंसी का ट्रेलर देखने के बाद सिख कम्यूनिटी खुद को आंतकवादी की छवि में देख, भड़क उठे और फिल्म को रिलीज करने पर कंगना रनौत और सेंसर बोर्ड को धमकी देने लगे. धीरे-धीरे मामला गर्म होता गया और फिर जैसे ही विवाद की चिंगारी कम हुई सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन कट करने के बाद फिल्म को हरी झंडी दे दी.
इमरजेंसी पहले 14 जून 2024 और फिर 6 सितंबर 2024 को रिलीज होनी थी, लेकिन सिख कम्यूनिटी के भारी विरोध के चलते फिल्म रिलीज नहीं हो सकी. फिल्म में कंगना रनौत भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी का रोल करने जा रही हैं. फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन और महिमा चौधरी समेत कई स्टार्स अहम रोल में नजर आने वाले हैं.