दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'रामायण' के लिए रणबीर कपूर की जबरदस्त ट्रेनिंग हुई शुरू, आवाज और डिक्शन पर दिया जा रहा खास ध्यान - रणबीर कपूर ट्रेनिंग रामायण

नितेश तिवारी की 'रामायण' जिसमें रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, बड़ी तैयारियों से गुजर रही है. रणबीर फिल्म के लिए आवाज और डिक्शन की ट्रेनिंग लेने के लिए तैयार हैं.

Ranbir Kapoor
रणबीर कपूर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 7, 2024, 8:38 PM IST

मुंबई:नितेश तिवारी की 'रामायण' के लिए रणबीर कपूर को खास ट्रेनिंग दी जा रही है. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की मुख्य भूमिका में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'दंगल' निर्देशक यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं कि फिल्म के फ्लोर पर जाने से पहले पर्याप्त होमवर्क किया जाए. खबरों की मानें तो रामायण के लिए रणबीर की वॉइस और डिक्शन पर काम करने के लिए अलग से टीम बनाई गई है.

रणबीर कपूर को दी जा रही खास ट्रेनिंग

डिक्शन के अलावा फिल्म में कॉस्ट्यूम और लीड कैरेक्टर्स कैसे दिखेंगे, इस पर भी स्पेशल जोर दिया जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो तिवारी ने रणबीर कपूर को एक डिक्शन स्पेशलिस्ट के पास रखा है. जो यह सुनिश्चित करेगा कि उनके किरदार की डायलॉग डिलीवरी दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरे. रणबीर भी अपनी तरफ से पूरी मेहनत कर रहे हैं, वे तिवारी को डायलॉग पढ़ने और वीडियो भेजने में घंटों बिता रहे हैं.

रणबीर के लिए खास है यह रोल

फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है और वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स इंटरनेशनल लेवल के होंगे. 'रामायण' में नितेश यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि रणबीर उनके द्वारा पहले निभाए गए किरदारों से अलग लगें. एक अच्छे एक्टर होने के नाते, रणबीर कुछ नया करने की इस प्रोसेस को काफी एंजॉय कर रहे हैं. 'रामायण' में रणबीर और सांई पल्लवी राम और सीता की मुख्य भूमिका में हैं. ऐसी भी अटकलें हैं कि साउथ एक्टर यश को रावण के रोल के लिए चुना गया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details