मुंबई:नितेश तिवारी की 'रामायण' के लिए रणबीर कपूर को खास ट्रेनिंग दी जा रही है. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की मुख्य भूमिका में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'दंगल' निर्देशक यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं कि फिल्म के फ्लोर पर जाने से पहले पर्याप्त होमवर्क किया जाए. खबरों की मानें तो रामायण के लिए रणबीर की वॉइस और डिक्शन पर काम करने के लिए अलग से टीम बनाई गई है.
रणबीर कपूर को दी जा रही खास ट्रेनिंग
डिक्शन के अलावा फिल्म में कॉस्ट्यूम और लीड कैरेक्टर्स कैसे दिखेंगे, इस पर भी स्पेशल जोर दिया जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो तिवारी ने रणबीर कपूर को एक डिक्शन स्पेशलिस्ट के पास रखा है. जो यह सुनिश्चित करेगा कि उनके किरदार की डायलॉग डिलीवरी दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरे. रणबीर भी अपनी तरफ से पूरी मेहनत कर रहे हैं, वे तिवारी को डायलॉग पढ़ने और वीडियो भेजने में घंटों बिता रहे हैं.