नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिमी दिल्ली के द्वारका विधानसभा में रैली कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस रैली से भाजपा पश्चिमी दिल्ली की 20 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर माहौल बनाने का प्रयास करेगी. पीएम मोदी दोपहर दो बजे रैली को संबोधित करेंगे.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में आज उत्तराखंड और हरियाणा के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और नायब सिंह सैनी जनसभाएं करेंगे. पुष्कर सिंह धामी शालीमार बाग, मोती नगर, नई दिल्ली, बदरपुर और कस्तूरबा नगर में जनसभाएं करेंगे. नायब सिंह सैनी तिमारपुर और सीलमपुर में जनसभा करेंगे.इसके अलावा बिहार और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केशव प्रसाद मौर्य भी जनसभाएं करेंगे. सम्राट चौधरी जहां बादली, बुराड़ी और चांदनी चौक में जनसभाएं करेंगे तो वहीं केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा रोहतास नगर में होगी.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित भाजपा के कई सांसद 33 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. नितिन गडकरी की जनसभा शालीमार बाग में होगी. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार, प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद रवि किशन, किरन चौधरी और मनोज तिवारी भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
![दिल्ली में चुनाव प्रचार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/31-01-2025/23441622_bjp-prachar_info.jpg)
आम आदमी पार्टी की होगी ये जनसभाएं और रोड शो : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चार बजे लक्ष्मी नगर, पांच बजे गांधी नगर और छह बजे शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे. वहीं, आम आदमी पार्टी की पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कोंडली में दो बजे, रोहतास नगर में तीन बजे और गोकलपुर में चार बजे रोड शो करेंगे. इसके साथ ही भगवंत मान बदरपुर में पांच बजे और बाबरपुर में छह बजे जनसभाएं भी करेंगे. राज्यसभा सांसद संजय सिंह जंगपुरा दो बजे, विश्वास नगर छह बजे और बाबरपुर विधानसभा में साढ़े सात बजे जनसभा करेंगे. वहीं, राघव चड्ढा राजेंद्र नगर नगर में रोड शो करेंगे.
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की भी जनसभा : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज शाम पांच बजे मादीपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, कांग्रेस महासचिव एवं सांसद प्रियंका गांधी मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी अली मेहंदी के समर्थन में शाम छह बजे जनसभा करेंगी.
ये भी पढ़ें :