दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: सासू मां के बर्थडे बैश में पैप्स की हरकतों पर बिगड़े रणबीर कपूर, आलिया को साइड कर बोले- क्या कर रहे हो तुम लोग? - RANBIR KAPOOR

रणबीर कपूर बीती रात सासू मां की बर्थडे पार्टी में पैप्स की हरकतों से गुस्सा गए हैं और उन्हें पर झल्ला पड़े. देखें वीडियो

Ranbir Kapoor
रणबीर कपूर (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 26, 2024, 11:10 AM IST

मुंबई :रणबीर कपूर ने बीती रात पत्नी आलिया भट्ट और फैमिली के साथ अपनी सासू मां सोनी राजदान का बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इस मौके पर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, महेश भट्ट और बर्थडे गर्ल सोनी राजदानी भी मौजूद थीं. इस दौरान पैपराजी के सामने आते ही रणबीर कपूर अपना आपा खो बैठे. रणबीर कपूर को पहली बार पैप्स के सामने इस तरह की हरकत करते देखा गया है. अब सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर का फैमिली संग यह वीडियो खूब वायरल हो रहा और लोग भी इस पर खूब कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

रणबीर कपूर ने खो दिया आपा

वीडियो में आप देखेंगे कि रणबीर कपूर को ऑल व्हाइट लुक में देखा जा रहा है. एक्टर ने सिर पर वुलन कैप लगाई है. वहीं, आलिया भट्ट को पिंक कलर की ड्रेस में देखा जा रहा है. इस वीडियो में रणबीर आगबबूला होते दिख रहे हैं. रणबीर कपूर अपनी स्टारवाइफ आलिया भट्ट के साथ कार तक जा रहे थे कि बीच में उन्हें पैपराजी के कैमरों ने घेर लिया तो रणबीर कपूर गुस्से में उन पर बरस पड़े और कहने लोग क्या कर रह हो तुम लोग? . वीडियो में रणबीर पैप्स को साइड करते भी नजर आए.

फैंस ने किया रणबीर कपूर को सपोर्ट

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के वायरल इस वीडियो पर उनके फैंस एक्टर को सपोर्ट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, आरके ने पैपराजी के साथ बिल्कुल सही किया, यह क्या तरीका है किसी की प्राइवेसी को भंग करने का'. एक और फैन ने लिखा है, पैपराजी को दूर से ही कवर करना चाहिए था, क्यों उनके पास जाकर टांग अड़ाई'. एक और लिखता है, पैप्स अपनी सीमा भूल चुका है और स्टार कपल की कार में घुसे जा रहा है'. वहीं, कई ऐसे भी यूजर्स हैं, जो रणबीर के गुस्सैल रवैये से नाखुश हैं.

बता दें, महेश भट्ट की पत्नी और आलिया भट्ट की मां व एक्ट्रेस सोनी राजदान ने बीती 25 अक्टूबर को अपना 68वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था और इस मौके पर रणबीर कपूर अपने ससुरालियों संग पार्टी में पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें :

रणबीर कपूर ने शुरू की 'धूम 4' की तैयारी?, नए धांसू लुक के साथ फैंस को दिया सरप्राइज

रणबीर कपूर नहीं ये खान सुपरस्टार करेगा किशोर कुमार की बायोपिक, सिंगिंग में है बड़ा माहिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details