मुंबई :बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर का फिल्मी सितारा इन दिनों बुलंदी पर है. रणबीर कपूर फिल्म एनिमल से बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पर छा गए हैं. एनिमल से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के बाद अब रणबीर कपूर अपनी अगली फिल्म रामायण से चर्चा में हैं. रणबीर कपूर की अगली फिल्म रामायण में वह भगवान राम का रोल करने जा रहे हैं. फिल्म की कुछ शूटिंग भी रणबीर कपूर कर चुके हैं. इस बीच एक्टर की नई लुक में एक बार फिर तस्वीर सामने आई हैं. इन नई तस्वीरों में रणबीर कपूर का न्यू हेयर कट दिख रहा है और रणबीर ने अपनी परी राहा का टैटू भी फ्लॉन्ट किया है.
इन तस्वीरों को सेलेब्स के हेयर ड्रेसर आलिम हकीम ने शेयर किया है. आलिम इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और आए दिन किसी ना किसी स्टार संग अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. अब आलिम ने रणबीर कपूर के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में रणबीर कपूर के नए हेयर कट के साथ बेटी राहा के नाम का टैटू भी दिख रहा है.
रणबीर कपूर अपनी नई तस्वीरों में डैशिंग लग रहे हैं. रणबीर कपूर शीशे के सामने बैठ अपने सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं. रणबीर कपूर अपनी नई तस्वीरों में डैशिंग लग रहे हैं. बता दें, रणबीर कपूर फिल्म रामायण और एनिमल के दूसरे भाग एनिमल पार्क के लिए दमदार बॉडी बना रहे हैं.