हैदराबाद :बॉलीवुड का स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक के बाद हिट फिल्में दे रहे हैं. आलिया भट्ट की पिछली हिट फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी तो वहीं रणबीर कपूर ने फिल्म एनिमल से बॉक्स ऑफिस हिला डाला था. अब आलिया भट्ट बतौर प्रोड्यूसर कई फिल्मों में हाथ डाल चुकी हैं तो वहीं रणबीर कपूर फिल्म रामायण में राम का रोल कर फिर बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाने आ रहे हैं. दरअसल, रणबीर और आलिया के फैंस को बता दें कि कल 14 अप्रैल है. इस दिन कपल अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाने जा रहा है.
कब हुई कपल की मुलाकात?
बता दें साल 2017 और 2018 के बीच की बात है, जब अयान मुखर्जी ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लेकर ब्रह्मास्त्र की शूटिंग शुरू की. यह पहली बार था जब रणबीर और आलिया साथ में काम करने आए थे और यहीं इनकी पहली मुलाकात हुई थी. वहीं, शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती रहीं और फिर मौका पाकर रणबीर ने आलिया को घुटने के बल आकर प्रपोज कर दिया था. ब्रह्मास्त्र को बनने में पांच साल लगे थे और फिल्म 9 सितंबर 2022 को रिलीज हुई थी. इन 5 सालों में रणबीर और आलिया का रिश्ता इतना मजबूत हो गया कि आलिया शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं.
शादी के ढाई महीने बाद दी गुडन्यूज