हैदराबाद : रामोजी फिल्म सिटी जो कि दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी है और यहां रोजाना कई फिल्मों, गानों और सीयिल्स की शूटिंग चलती रहती है. रामोजी फिल्म सिटी के मालिक और संस्थापक रामोजी राव का आज 8 जून को निधन हो गया है. सिनेमा से लेकर राजनीति तक सभी दिग्गज हस्तियां उनके निधन पर शोक जता रही हैं. वहीं, इन दिनों थप्पड़ कांड से चर्चित कंगन रनौत ने भी रामोजी राव के निधन पर शोक व्यक्त किया है और फिल्म बाहुबली, आरआरआर के डायरेक्टर राजामौली ने उनके निधन पर शोक जताते हुए उन्हें भारत रत्न देने की मांग की है.
कंगना रनौत ने बताया 'टाइटन ऑफ सिनेमा'
बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी इंस्टास्टोरी पर रामजो राव की एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, इंडियन सिनेमा के टाइटन, पत्रकारिता, फिल्म और मनोरंजन पर उनके प्रभाव ने एक लीजेसी को जन्म दिया, श्री रामोजी राव जी आपका काम और धैर्य, भारत के विकास में हमेशा याद किया जाएगा, संवदेना, ओम शांति'.
राजामौली ने की भारत रत्न की मांग