अनाउंस से पहले ही कानूनी पचड़े में फंसी रणबीर कपूर की 'रामायण', KGF एक्टर यश करेंगे मदद? - Ramayana Lands in Legal Trouble - RAMAYANA LANDS IN LEGAL TROUBLE
Ramayana Lands in Legal Trouble : रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण कानूनी पचडे़ में फंस गई है, जानिए क्या है मामला है और क्या बोले फिल्म के को-प्रोड्यूसर और केजीएफ स्टार यश.
हैदराबाद :बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और साउथ हसीना साई पल्लवी स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रामायण' अपने ऑफिशियल एलान से पहले ही कानूनी पचड़े में फंस गई है. नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रामायण' लंबे समये चर्चा में हैं और फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में इस खबर को जानने के बाद रणबीर कपूर के फैंस को बड़ा धक्का लग सकता है कि फिल्म पर ताला भी लग सकता है. आइए जानते हैं आखिर क्या है मामला?
फिल्म रामायण के प्रोड्यूसर
बता दें, फिल्म रामायण को अल्लू मंटेना और केजीएफ स्टार यश प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्राइमरी प्रोडक्शन हाउस अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के साथ कानूनी विवाद हो गया है, जिसे लेकर बात काफी आगे बढ़ गई है.
रामायण के मेकर्स के बीच फिल्म के राइट्स को लेकर कानूनी जंग छिड़ गई है. रामायण के मेकर्स के बीच बीती अप्रैल में पर चर्चा हुई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो मामला मेकर्स के बीत पूरा भुगतान ना करने को लेकर है, ऐसे में फिल्म के दोनों ही मेकर्स अधूरी पेमेंट्स पर भिड़ रहे हैं.
अल्लू मंटेना ने अपनी कंपनी मीडिया वेंचर्स एलएलपी के पास ही रामायण के राइट्स रखने का मन बनाया है. दूसरी तरफ प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को चेतावनी दी गई है कि अगर कोई भी फिल्म की स्क्रिप्ट का इस्तेमाल करता है तो वह कॉपीराउट केस में आ जाएगा. मीडिया वेंचर्स एलएलपी के नोटिस में साफ लिखा है कि प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का 'रामायण' में कोई अधिकार या मालिकाना नहीं है.
यश भी हैं फिल्म के प्रोड्यूसर
वहीं, केजीएफ स्टार यश ने हाल ही में एलान किया था कि वह फिल्म रामायण से बतौर प्रोड्यूसर जुड़ चुके हैं. अब इस मामले में यश की क्या भूमिका होगी और क्या वह इस विवाद को हल कर सकेंगे? बता दें, यश पहले ही कह चुके हैं कि यह उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल हैं और इसके साथ वह दिल से जुड़े हैं.