हैदराबाद: अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 द रुल को बॉक्स ऑफिस पर एक महीना होने जा रहा है. पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. वहीं, भारत में पुष्पा 2 ने सबसे ज्यादा 1100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. पुष्पा 2 अल्लू अर्जुन के करियर की पहली और इंडियन सिनेमा की तीसरी हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है. वहीं, 'पुष्पा 2' को फिल्म देश और दुनिया से बधाईयां मिल रही हैं. पहले हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े फिल्म प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स ने पुष्पा 2 की सफलता पर उन्हें बधाई दी थी और अब आमिर खान ने फिल्म को बधाई दी है.
आमिर खान प्रोडक्शन ने पुष्पा 2 की सफलता को देखते हुए एक पोस्ट साझा किया है. अपने इस पोस्ट में लिखा है, आमिर खान प्रोडक्शन की ओर से पुष्पा 2 द रूल की पूरी टीम को बधाई, हम फिल्म के आगे भी सफल होने की कामना करते हैं, टीम की ओर से प्यार'.
आमिर खान की फिल्म को पछाड़ेगी 'पुष्पा 2'
बता दें, पुष्पा 2 घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है और अब वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की दंगल (2024 करोड़ रुपये) और साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 (1810 करोड़ रुपये) से पीछे है. वहीं, आज या कल में पुष्पा 2 को बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ भारत की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन जाएगी और इसके बाद पुष्पा 2 के सामने सिर्फ दंगल का रिकॉर्ड रह जाएगा.
पुष्पा 2 का कलेक्शन
बता दें, पुष्पा 2 ने 25 दिनों वर्ल्डवाइड 1760 करोड़ रुपये और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा और हिंदी पट्टी में सबसे ज्यादा 770.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं, पुष्पा 2 आज 31 दिसंबर को अपनी रिलीज के 27वें दिन में चल रही है.