हैदराबाद : रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण पर चर्चा तेज है. रणबीर और साई के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. दंगल और छिछोरे जैसी शानदार फिल्में डायरेक्ट कर चुके नितेश तिवारी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है. फिल्म पर लंबे समय से काम चल रहा है. हाल ही में फिल्म से रणबीर कपूर, साई पल्लवी, अरुण गोविल और लारा दत्ता का लुक लीक हुआ था. इसके बाद से फिल्म को लेकर कंफर्म हो गया है कि फिल्म शुरू हो चुकी है. अब फिल्म रामायण के मेकिंग बजट को लेकर बड़ा अपडेट आया है.
800 करोड़ से ज्यादा होगा बजट ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रामायण तीन पार्ट में बनने जा रही है. वहीं, कहा जा रहा है कि रामायण के पहले पार्ट का ही मेकिंग बजट 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का है. अगर ऐसा हुआ तो रामायण इंडियन सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़े बजट की फिल्म बन जाएगी. साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष इंडियन सिनेमा की सबसे बड़े बजट की फिल्म है, जिसने बनाने में 700 करोड़ (88 मिलियन डॉलर) का खर्च आया था. वहीं, रामायण का कथित बजट 100 मिलियन डॉलर यानि 835 करोड़ का बजट बताया जा रहा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो रामायण के मेकर्स इसे बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. मेकर्स का कहना है कि ना सिर्फ एक फिल्म है, बल्कि लोगों की भावनाओं से जुड़ा आस्था का विषय है. इसलिए वो फिल्म 'रामायण' के लिए दिन रात एक करने में लगे हैं.