हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार राम चरण अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म गेम चेंजर से चर्चा में हैं. फिल्म की शूटिंग के देश अलग-अलग हिस्सों में हो रही है. हैदराबाद में कई शूटिंग शेड्यूल पूरे करने के बाद राम चरण चेन्नई में फिल्म के खास सीन को शूट करने पहुंचे थे. राम चरण ने गेम चेंजर का चेन्नई शेड्यूल भी पूरा कर लिया है. अब राम चरण फिल्म के प्रोड्यूसर दिला राजू संग चेन्नई से हैदराबाद पहुंच चुके हैं.
राम चरण को प्रोड्यूसर दिल राजू संग हैदराबाद एयरपोर्ट पर देखा गया है. राम चरण को ऑलिव लकर ट्राउजर और क्रीम रंग शर्ट में देखा जा रहा है. एक्टर के साथ में ब्लैक रंग का बैग है और आरआरआर स्टार ने आंखों पर काला चश्म चढ़ाया हुआ है. वहीं, दिल राजू भी राम चरण स्टाइल में दिख रहे हैं.
बता दें, फिल्म गेम चेंजर को साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर शंकर बना रहे हैं. इससे पहले शंकर अपरिचित, हिंदुस्तानी, नायक और रोबोट जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. गेम चेंजर के साथ-साथ शंकर साउथ सुपरस्टार कमल हासन के साथ 28 साल बाद हिंदुस्तानी का पार्ट 2 इंडियन 2 भी बना रहे हैं. इस फिल्म से कमल हास का फर्स्ट लुक भी आउट हो चुका है.