हैदराबाद :ग्लोबल स्टार राम चरण और उनके फैंस के लिए बड़ा दिन है. आज 27 मार्च को एक्टर का 39वां बर्थडे है. इस मौके पर आरआरआर एक्टर को बधाईयों का तांता लगा हुआ है. सोशल मीडिया पर राम चरण के फैंस उनकी तस्वीरें शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इस मौके पर कई स्टार्स और फिल्म मेकर्स ने भी एक्टर को बर्थडे पर शुभकामनाएं भेजी हैं. इस कड़ी में मगधीरा स्टार को उनकी अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर की को-स्टार और बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी विश किया है. वहीं, आज राम चरण के बर्थडे पर उनकी इस फिल्म का पहला गाना जागारांडी भी रिलीज हुआ है.
कियारा आडवाणी ने दी एक्टर को बधाई
कियारा आडवाणी ने राम चरण संग फिल्म गेम चेंजर के सॉन्ग जागारांडी की एक झलक शेयर कर लिखा है, 'मेरे प्रिय आरसी को जन्मदिन मुबारक, पेश है हमारा मेगा ब्लास्ट, सेलिब्रेशन शुरू करते हैं'. बता दें, गेम चेंजर में राम चरण के अपोजिट कियारा आडवाणी लीड रोल में होंगी. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. राम चरण को पिछली बार हिट फिल्म आरआरआर में देखा गया था.