हैदराबाद :मेगा पावरस्टार राम चरण ने आज अपने 39वें बर्थडे पर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म गेम चेंजर का गाना रिलीज करके फैंस का दिन बना दिया है. वहीं, फैंस भी राम चरण के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर खूब जश्न मना रहे हैं. दूसरी तरफ एक्टर को सेलेब्स से लेकर उनकी फैमिली अभी भी बर्थडे विश करने में लगी हैं. आइए जानते हैं राम चरण की फैमिली में उन्हें अभी तक किस -किस ने विश किया है.
अल्लू अर्जुन
बता दें, साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी राम चरण के सगे कजिन हैं. राम चरण की मां अल्लू अर्जुन की बुआ सुरेखा हैं. सुरेखा राम चरण के पिता चिरंजीवी की पत्नी हैं. अल्लू ने अपने स्टार भाई राम चरण को बर्थडे विश कर उनके साथ अपनी शानदार फोटो शेयर की है.
वरुण कोनिडेला
वहीं, राम चरण के स्टार चाचा नागेंद्र बाबू के स्टार बेटे वरुण तेज ने भी अपने सुपरस्टार भाई राम चरण को बर्थडे विश कर अपनी वेडिंग फेस्टिविटी की एक तस्वीर शेयर की है. वरुण ने लिखा है, चरण अन्ना आपको जन्मदिन की ढेरों बधाई'.
सुष्मिता कोनिडेला
राम चरण की छोटी सगी बहन सुष्मिता कोनिडेला ने भी अपने स्टार भाई के बर्थडे पर प्यार लुटाया है. सुष्मिता कोनिडेला ने फैमिली ट्रिप की तस्वीरें शेयर कर लिखा है, मेरे प्यारे भाई को जन्मदिन मुबारक, आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है'.
लावण्या त्रिपाठी कोनिडेला
साउथ फिल्मों में एक्टिव एक्ट्रेस और वरुण तेज की पत्नी लावण्या त्रिपाठी ने अपने जेठ राम चरण को बर्थडे विश कर लिखा है, आपके पास एक और शानदार साल, जन्मदिन मुबारक आरसी'. लावण्या त्रिपाठी ने जेठ संग अपनी वेडिंग फेस्टिविटी की एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है.