दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: कपिल शर्मा की पार्टी में शामिल हुए न्यूलीवेड कपल रकुल प्रीत-जैकी भगनानी, ग्लोबल सिंगर के साथ दिखाई खास झलक - Rakul Preet Jackky Ed Sheeran

Rakul Preet Jackky Ed Sheeran: बॉलीवुड के न्यूलीवेड कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी कॉमेडियन कपिल शर्मा के पार्टी में ग्लोबल सिंगर ए़ड शिरीन से मिले. कपल ने सिंगर के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 15, 2024, 8:11 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड के न्यूलीवेड कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी बीते गुरुवार को कॉमेडियन कपिल शर्मा द्वारा आयोजित की गई एड शिरीन वेलकम पार्टी में शामिल हुए. कपल ने पार्टी से इंटरनेशनल सिंगर एड शिरीन के साथ फोटो क्लिक कराई. उन्होंने इस खास पल को सोशल मीडिया पर फैंस संग साझा किया है.

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा ने बीते गुरुवार को ग्लोबल सिंगर एड शिरीन के सम्मान में उनके लिए एक वेलकम पार्टी की मेजबानी की. कई सेलेब्स ने अपनी उपस्थिति से इस पार्टी की शोभा बढ़ाई. इस पार्टी में बॉलीवुड के न्यूलीवेड कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी भी शामिल हुए थे. पार्टी में शामिल होने से पहले कपल ने एक साथ पैपराजी को पोज दिए.

रकुल प्रीत सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति जैकी भगनानी और एड शिरीन के साथ पार्टी से तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'कितने शानदार शख्स हैं'. उनके पति जैकी भगनानी, जो एक्टर के साथ-साथ फिल्म मेकर भी है, ने भी यही तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट कर एड शिरीन के साथ हुई खास मुलाकात की तारीफ की है.

रकुल प्रीत सिंह
जैकी भगनानी की इंस्टाग्राम स्टोरी

पार्टी के लिए रकुल ने डार्क ऑरेंज कलर के ड्रेस चुना. उन्होंने ग्लोइंग मेकअप, गोल्डन इयररिंग, स्टाइलिश फुटवियर और पोनीटेल से अपने लुक को पूरा किया था. वहीं, नेवी ब्लू कलर के हुडी और ब्लू जींस में जैकी भगनानी काफी हैंडसम लग रहे थे. सिंगर के लुक की बात करें तो एड शिरीन ने अपने लुक को कैजुअल रखा. व्हाइट टी-शर्ट, ब्लैक कार्गो पैंट और कलरफुल शूज में एड शिरीन डैपर लग रहे थें.

एड शिरीन के वेलकम पार्टी मे सिंगर अरमान मलिक अपने मंगेतर के साथ आशना श्रॉफ के साथ पहुंचे थें. इनके अलावा कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरन सिंह, अहान पांडे और ईशा गुप्ता समेत कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details