दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'स्त्री' से कंगना रनौत तक ये बॉलीवुड-साउथ सेलेब्स मना रहे रक्षाबंधन, देखें भाई-बहन के प्यार की तस्वीरें - Raksha Bandhan 2024 - RAKSHA BANDHAN 2024

Raksha Bandhan 2024 : इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में सेलेब्स रक्षाबंधन का त्योहार सेलिब्रेट कर तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. साथ ही अपने फैंस को भाई-बहन के प्यार वाले इस त्योहार को विश भी कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 19, 2024, 12:44 PM IST

हैदराबाद:आज 19 अगस्त को देशभर में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर बॉलीवुड और साउथ स्टार बहन के राखी बांधने की तस्वीरों से सोशल मीडिया की वॉल को सजा रहे हैं. स्टार्स रक्षाबंधन की तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को भाई-बहन के इस प्यार भरे त्योहार की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. इतना ही नहीं 'स्त्री 2' के मेकर्स ने भी सोशल मीडिया पर स्त्री की तस्वीर शेयर कर फैंस को बधाई दी है.

सनी देओल

बॉलीवुड के 'तारा सिंह' सनी देओल ने अपने बचपन की एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में वह बहन से राखी बंधवाते दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर सनी ने कई सारे रेड हार्ट इमोजी शेयर कर लिखा है, मेरी प्रिय बहन आपको रक्षा बंधन की बधाई.

संजय दत्त

बॉलीवुड के बाबा संजय दत्त ने अपनी बहनों (प्रिया और नम्रता) अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर कर संजय दत्त ने लिखा है, आप दोनों का पाकर मैं बहुत खुश हूं, आप दोनों के सपोर्ट के लिए थैंक्यू, आपको मेंरा ढेर सारा प्यार, आपको रक्षा बंधन की शुभकामनाएं'.

हुमा कुरैशी

बॉलीवुड की 'महारानी' हुमा कुरैशी भी रक्षाबंधन का त्योहार सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर हुमा ने अपने एक्टर भाई साकिब सलीम संग एक प्यारी तस्वीर शेयर कर लिखा है, है पार्टनर साकिब सलीम, राखी भाई बहन

महेश बाबू

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के बच्चे भी रक्षाबंधन का त्योहार मना रहे हैं. इस मौके पर महेश बाबू की बेटी सितारा ने भाई के साथ बचपन की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सितारा अपने भाई की गोद में बैठी हुई है. इस खूबसूरत और यादगार को तस्वीर को शेयर कर सितारा लगती हैं, गौतम मेरे भाई मेरा बड़ा भाई बनने के लिए शुक्रिया, हैप्पी रक्षाबंधन उन सभी बहनों को जिनके पास बड़े भाई हैं.

स्त्री 2 के मेकर्स ने 'स्त्री' का रक्षाबंधन पर पोस्टर शेयर कर लिखा है, ओ स्त्री रक्षा करना. इनके अलावा माधुरी दीक्षित के हसबैंड डॉक्टर श्रीराम नेने, कॉमेडी के सरताज कपिल शर्मा , भूमि पेडनेकर समेत कई स्टार्स रक्षा बंधन का त्योहार मना रहे हैं.

ये भी पढे़ं:

रक्षा बंधन पर विक्की कौशल के फैंस को तोहफा, कुछ घंटें में रिलीज होने जा रहा 'छावा' का टीजर - Chhaava Teaser


रक्षा बंधन के मौके पर आज बैंक खुले रहेंगे या बंद? जानें अपने राज्य का हाल - Bank holiday on Raksha Bandhan

ABOUT THE AUTHOR

...view details