मुंबई: बॉलीवुड के शानदार एक्टर राजपाल यादव इन दिनों मुसीबतों से गुजर रहे हैं. हाल ही में एक्टर को जान से मारने की धमकी मिली थी. और अब खबर आई है कि उनके पिता नौरंग यादव का बीमारी के चलते निधन हो गया है. राजपाल यादव के पिता बीते दो दिन से दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में भर्ती थी. वहीं, राजपाल यादव थाईलैंड में थे और पिता के निधन की सूचना मिलने के बाद वह सीधा दिल्ली एम्स पहुंचे. परिजनों को उम्मीद थी कि नौरंग यादव जल्द ठीक होकर घर पहुंचेंगे, लेकिन उनके निधन से पूरा परिवार और एक्टर के फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है.
एम्स में भर्ती थे एक्टर के पिता
बता दें, 53 साल के एक्टर राजपाल यादव उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पिता का अंतिम संस्कार उनके गृह जिले में ही होगा. राजपाल यादव लंबे अरसे बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. वह फिल्मों में कॉमेडी रोल करने के लिए जाने जाते हैं और उनकी एक्टिंग अपना अलग फैनबेस है. राजपाल यादव कड़े संघर्ष के बाद मुंबई पहुंचे थे और फिर किस्मत से उनके हाथ एक के बाद एक फिल्म हाथ आने लगी.