मुंबई: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'स्त्री 2' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. इस सफलता के बाद एक्टर को कई फिल्म के ऑफर मिले हैं. इस बीच अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालते हुए राजकुमार राव अपनी पत्नी-एक्ट्रेस पत्रलेखा के साथ मुंबई के मशहूर पंडाल लालबागचा राजा का दर्शन करने पहुंचे. मौके से कपल का कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई है. दर्शन के बाद कपल को एक लोकल रेस्टोरेंट में देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बुधवार को अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ मुंबई के लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे. गणेश चतुर्थी के त्यौहार को मनाने के लिए, राजकुमार राव और पत्रलेखा ने लालबागचा राजा के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. राजकुमार ने न्यूट्रल कलर का शर्ट पहना था, जबकि पत्रलेखा ने लाइट ग्रीन कलर की फ्लोरल साड़ी पहनी थी. कपल की सादगी ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है. गणपति बप्पा का दर्शन करते हुए कपल का वीडियो भी सामने आया है.