मुंबई: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और 12th फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर कथित तौर पर पुलकित की एक एक्शन फिल्म 'मालिक' में एकसाथ बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार हैं. फिल्म की शूटिंग सितंबर 2024 में शुरू होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार राव ने मालिक में लीड रोल प्ले करने के लिए हामी भर दी है. वहीं मेधा शंकर फिल्म में पहली बार उनके अपोजिट दिखाई देंगी.
पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी राजकुमार-मेधा की जोड़ी
यह पहली बार होगा जब राजकुमार राव और मेधा शंकर की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. उन्होंने इसके पहले साथ में किसी भी प्रोजेक्ट पर काम नहीं किया. इस फिल्म को मेधा के लिए एक बड़ा ब्रेक माना जा रहा है. 12th फेल में अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतने वाली मेधा शंकर के लाखों फैंस हैं. 12th फेल के बाद मेधा की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है. वहीं अब फैंस उन्हें राजकुमार के साथ पुलकित की फिल्म 'मालिक' में देखने के लिए एक्साइटेड हैं.