हैदराबाद:साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई हैछुट्टी मिलने के बाद घर पहुंचकर रजनीकांत ने उन सभी हस्तियों का आभार जताया जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया और जो उनसे हॉस्पिटल में मिलने गए. रजनीकांत ने हाल ही में ट्वीट्स की सीरीज पोस्ट की जिसमें उन्होंने सभी लोगों का धन्यवाद किया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस का भी आभार जताया. हाल ही में अस्वस्थ होने के कारण थलाइवा को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
नरेंद्र मोदी-अमिताभ बच्चन समेत इन लोगों का जताया आभार
थलाइवा सबसे पहले ट्वीट किया और भारत के प्रधानमंत्री का आभार जताया. उन्होंने लिखा- माननीय प्रधानमंत्री जी को दिल से धन्यवाद. मेरे स्वास्थ्य के लिए चिंता और प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद. जिसके बाद उन्होंने तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को धन्यवाद किया. उन्होंने लिखा- जब मैं अस्पताल में था, मेरे प्रिय मित्र तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, जिन्होंने मेरा हालचाल पूछा और मेरे जल्दी ठीक होने की कामना की. मैं एम.के.स्टालिन का दिल से धन्यवाद करता हूं. जिसके बाद उन्होंने आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, तमिलनाडू के गवर्नर, विपक्ष के नेता का भी आभार जताया.
फैंस का जताया आभार