मुंबई:साउथ मेगास्टार रजनीकांत ने हाल ही में भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन में से एक रतन टाटा के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने टाटा के एक तस्वीर शेयर करते हुए उनके साथ बिताए गए पलों को याद किया है. उन्होंने लिखा-एक महान दिग्गज व्यक्ति जिन्होंने अपनी दूरदर्शिता और जुनून से भारत को वर्ल्ड मैप पर पहुचान दिलाई. वह व्यक्ति जिसने हजारों उद्योगपतियों को प्रेरित किया. वह व्यक्ति जिसने कई पीढ़ियों के लिए लाखों नौकरियां पैदा कीं. वह व्यक्ति जिसे सभी प्यार करते थे और सम्मान देते थे.
उन्होंने आगे लिखा- उन्हें मेरा शत-शत नमन. मैं इस महान आत्मा के साथ बिताए हर पल को हमेशा संजो कर रखूंगा..भारत का एक सच्चा बेटा अब हमारे बीच नहीं रहा. रेस्ट इन पीस टाटा सर. दिग्गज उद्योगपति और टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार को 86 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें इस हफ्ते तबीयत बिगड़ने के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रतन टाटा के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
इन स्टार्स ने भी जताया शोक