दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

वाणी कपूर ने शेयर की बचपन की थ्रोबैक तस्वीरें, राशि खन्ना ने दिया ये क्यूट रिएक्शन - Vaani Kapoor - VAANI KAPOOR

Vaani Kapoor Shares Throwback Pictures: बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर ने हाल ही में कुछ खूबसूरत थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कीं. जिन पर फैंस के साथ ही उनकी दोस्त राशि खन्ना का क्यूट रिएक्शन आया है.

Vaani Kapoor
वाणी कपूर (Instagram)

By IANS

Published : May 8, 2024, 10:08 PM IST

एक्ट्रेस वाणी कपूर ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपने बचपन और टीनएज की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं. जो फैंस के लिए सरप्राइज थीं लेकिन ये तस्वीरें फैंस को काफी क्यूट और खूबसूरत भी लगी . फैंस ने वाणी की इन तस्वीरों पर क्यूट-क्यूट कमेंट्स किए. वहीं उनकी खास दोस्त एक्ट्रेस राशि खन्ना ने भी उनकी इस पोस्ट पर कमेंट किया जिसने सबका ध्यान खींचा.

(null)

वाणी ने शेयर की बचपन की फोटोज

सोशल मीडिया पर शेयर की गई पुरानी तस्वीरों में उनका क्यूट बचपन नजर आ रहा है. वह अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. पहली तस्वीर में उनकी पासपोर्ट साइज फोटो है जो उनकी टीनएज की है. वहीं बाकी तस्वीरें वाणी के बचपन की है जिनमें वे अपने सिबलिंग्स, फैमिली और दोस्तों के साथ पोज दे रही हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जस्ट थ्रोबैक्स'.

राशि खन्ना ने किया ये कमेंट

वैसे तो वाणी की इस पोस्ट पर कई फैंस ने कमेंट किया लेकिन जिस कमेंट ने सबका ध्यान खींचा वह है एक्ट्रेस की खास दोस्त राशि खन्ना के कमेंट ने. वाणी कपूर की इस पोस्ट पर उनकी बेस्टी राशि खन्ना ने कमेंट में लिखा, 'क्यूटी'. वहीं अनुष्का रंजन ने कमेंट किया, 'स्वीटू'. एक फैन ने लिखा,'आज घर की पुरानी संदूक खुली है शायद'. वहीं एक ने लिखा, 'सो ब्यूटिफुल एंड एडोरेबल'.

बता दें कि 35 वर्षीय एक्ट्रेस को पिछली बार 2022 में रणबीर कपूर स्टारर पीरियड ड्रामा 'शमशेरा' में देखा गया था. वाणी की अगली फिल्म 'खेल खेल में' और 'रेड 2' पाइपलाइन में हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details