एक्ट्रेस वाणी कपूर ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपने बचपन और टीनएज की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं. जो फैंस के लिए सरप्राइज थीं लेकिन ये तस्वीरें फैंस को काफी क्यूट और खूबसूरत भी लगी . फैंस ने वाणी की इन तस्वीरों पर क्यूट-क्यूट कमेंट्स किए. वहीं उनकी खास दोस्त एक्ट्रेस राशि खन्ना ने भी उनकी इस पोस्ट पर कमेंट किया जिसने सबका ध्यान खींचा.
वाणी ने शेयर की बचपन की फोटोज
सोशल मीडिया पर शेयर की गई पुरानी तस्वीरों में उनका क्यूट बचपन नजर आ रहा है. वह अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. पहली तस्वीर में उनकी पासपोर्ट साइज फोटो है जो उनकी टीनएज की है. वहीं बाकी तस्वीरें वाणी के बचपन की है जिनमें वे अपने सिबलिंग्स, फैमिली और दोस्तों के साथ पोज दे रही हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जस्ट थ्रोबैक्स'.