हैदराबाद: 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर शो (4 दिसंबर) के दौरान एक थिएटर में हुई भगदड़ के मामले में हैदराबाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. संध्या थिएटर में प्रीमियर शो के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस शो में एक्टर अल्लू अर्जुन भी शामिल थे.
एएनआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर शो से पहले मची भगदड़ में एक महिला की मौत के सिलसिले में संध्या थिएटर के मालिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संध्या थिएटर के मालिकों में से एक एम संदीप (37), सीनियर मैनेजर एम नागराजू (51) लोअर बालकनी के इंचार्ज विजय चंद्र (53) के रूप में हुई है.
4 दिसंबर को हुई इस घटना में रेवती नाम की 35 साल की महिला की मौत हो गई थी. सेंट्रल जोन के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) के जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, महिला को दुर्गाबाई देशमुख अस्पताल ले जाने के बाद मृत घोषित कर दिया गया, जबकि उसके बेटे श्रीतेज का इलाज चल रहा है. यह भगदड़ तब हुई जब एक्टर अल्लू अर्जुन अपने पर्सनल सिक्योरिटी के साथ थिएटर में पहुंचे, जिसके बाद लोग थिएटर के अंदर भाग गए.