दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Pushpa 2 Opening Day Records : भारत ही नहीं, दुनियाभर में ओपनिंग डे पर 'पुष्पा 2' ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स, देखें यहां - PUSHPA 2 OPENING DAY RECORDS

'पुष्पा 2' ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर कुछ रिकॉर्डस तोड़े और बनाए हैं. आइए एक नजर डालते हैं 'पुष्पा 2' के रिकॉर्ड्स पर...

Pushpa 2 Records
'पुष्पा 2' (पोस्टर)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 6, 2024, 9:32 AM IST

हैदराबाद: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की एक्शन फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और ओपनिंग डे पर ही भारतीय सिनेमा का बादशाह बन गया. इसने बॉक्स ऑफिस पर ना सिर्फ कई रिकॉर्ड्स तोड़े बल्कि फिल्म इंडस्ट्री को नेक्स्ट लेवल पर ले गया है. जहां अल्लू अर्जुन की नई फिल्म ने एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर को पीछे छोड़ा है. वहीं, अल्लू अर्जुन, रश्मिका और सुकुमार के लिए यह सबसे बड़ी डोमेस्टिक, ओवरसीज और वर्ल्डवाइड ओपनिंग बनकर उभरी है.

ओपनिंग डे पर 'पुष्पा 2' रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. सैकनिल्क रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू अर्जुन की फिल्म भारतीय और दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं हिंदी बॉक्स ऑफिस पर इसने 67 करोड़ रुपये के साथ शाहरुख खान की फिल्म जवान (हिंदी में 65.5 करोड़ रुपये) का रिकॉर्ड तोड़ा है.

'पुष्पा 2' के तोड़े गुए कुछ बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स...
1. 'पुष्पा 2' दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर भारतीय फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग बनी. इसने एसएस राजामौली की निर्देशित आरआरआर (223 करोड़ ग्रॉस) का रिकॉर्ड तोड़ा.

2. ना सिर्फ दुनियाभर में बल्कि 'पुष्पा 2' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी है. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी अल्लू अर्जुन की फिल्म ने आरआरआर (156 करोड़ ग्रॉस) को तोड़ा है.

3. 'पुष्पा 2' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ ग्रॉस या उससे अधिक की ओपनिंग (प्रीमियर सहित) करने वाली पहली फिल्म बनी.

4. 'पुष्पा 2 : द रूल' अल्लू अर्जुन के लिए सबसे बड़ी डोमेस्टिक, ओवरसीज और वर्ल्डवाइड ओपनिंग साबित हुई हैं. इतना ही नहीं डायरेक्टर सुकुमार, रश्मिका मंदाना और माइथ्री मूवी मेकर्स के लिए भी 'पुष्पा 2' सबसे बड़ी डोमेस्टिक, ओवरसीज और वर्ल्डवाइड ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी है.

5. प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को पछाड़कर सुकुमार की निर्देशित एक्शन ड्रामा 'पुष्पा 2' 2024 में किसी भारतीय फिल्म की सबसे बड़ी ओवरसीज ओपनिंग बनकर उभरी है.

6. 'पुष्पा 2' एक ही दिन में दो भाषाओं (तेलुगु और हिंदी) में 50 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है.

7. यह हिंदी बॉक्स ऑफिस पर किसी साउथ इंडियन फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग बनी है.

8. 'पुष्पा 2' हिंदी में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग बनकर उभरी है. इसने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जवान ने सभी भाषाओं में 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जिसमें केवल हिंदी में इसने 65.5 करोड़ रुपये कमाए. वहीं अब 'पुष्पा 2' ने हिंदी वर्जन में 67 करोड़ रुपये के साथ इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

9. 'पुष्पा 2' नॉन-हॉलिडे बिगेस्ट ओपनर भी साबित हुई है. फिल्म ने 'पठान' (55.75 करोड़ रुपये) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

'पुष्पा 2' के बारे में
सुकुमार की निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स और मुत्तमसेट्टी मीडिया की निर्मित, फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल एक बार फिर अपने पुराने किरदार 'पुष्पा राज', 'श्रीवल्ली' और 'भंवर सिंह शेखावत' को दोहराते हुए नजर आए हैं.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details