हैदराबाद: 'पुष्पा 2 : द रूल' इस वक्त देश और दुनिया के बॉक्स ऑफिस रूल कर रही है. पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 294 करोड़ रुपये से खाता खोला है और अल्लू अर्जुन की फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. पुष्पा 2 की आंधी में कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं टिक रही है. पुष्पा 2 ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. साथ ही कमाई के ऐसे रिकॉर्ड बना रही है, जिसे तोड़ने में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े स्टार्स का पसीना छूटने वाला है. इस बीच फिल्म पुष्पा 2 विवादों में भी फंसती नजर आ रही है. ऐसे में पुष्पा 2 को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है और वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने पुष्पा 2 का बचाव किया है.
क्या है मामला?
दरअसल, कहा जा रहा था कि पुष्पा 2 ने देश के सभी आईमैक्स स्क्रीन पर अपना कब्जा जमा लिया है. जिसके चलते ऑस्कर विनर डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म इंटरस्टेलर की री-रिलीज टालनी पड़ गई. इससे हॉलीवुड फिल्मों के शौकीन इंडियन दर्शकों का दिल टूट गया. क्योंकि भारत में ओपेनहाइमर के डायरेक्टर क्रिस्टोफर की फिल्मों का शानदार क्रेज है. वहीं, इंटरस्टेलर की री-रिलीज टलने पर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने फिल्म पुष्पा 2 का बचाव किया है. एक्ट्रेस ने इस बाबत एक पोस्ट शेयर किया है.
जाह्नवी कपूर ने किया पुष्पा 2 का बचाव