हैदराबाद: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी अब रिलीज होते ही इसने बॉक्स ऑफिस पर भौकाल मचा दिया है. जी हां 'पुष्पा 2' भारत में सबसे बड़ी ओपनर बनने के साथ ही वर्ल्डवाइड भी सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली भारतीय फिल्म बनकर उभरी है. सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए 'पुष्पा 2' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. 'पुष्पा 2' साल 2021 में रिलीज हुई 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है. 'पुष्पा' को लोगों ने बहुत पसंद किया था और इसकी कहानी एक दिलचस्प मोड़ पर जाकर खत्म हुई थी और तभी से दर्शक इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे थे.
दर्शकों की दिलचस्पी देखते हुए मेकर्स ने पेड प्रीव्यू शो भी चलाए और जमकर नोट छापे. पेड प्रीव्यू बुधवार रात स्पेशल शो के तौर पर चलाए गए जिससे फिल्म का कलेक्शन ₹ 10.65 करोड़ हुआ. वहीं फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹ 175 करोड़ कमाकर सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आइए जानते हैं 'पुष्पा 2' का वर्ल्डवाइड ओपनिंग कलेक्शन.
'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' सभी भारतीय फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए वर्ल्डवाइड सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. बता दें प्रीमियर शो समेत फिल्म का वर्ल्डवाइड ओपनिंग कलेक्शन ₹ 294 करोड़ रुपये हुआ है, जो कि एक रिकॉर्ड ब्रेकिंग कलेक्शन है. अब तक 'आरआरआर' वर्ल्डवाइड ओपनिंग कलेक्शन में ₹ 223 करोड़ के साथ टॉप पर थी लेकिन अब 'पुष्पा 2' ने इसे पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है.
RRR को पछाड़ सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म बनी