हैदराबाद: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग एक्शन ड्रामा पुष्पा 2 द रूल दिसंबर में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. मेकर्स ने बीते रविवार को फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज कर फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. वहीं पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग की बात करें तो यूएसए में फिल्म की टिकटें धड़ाधड़ बिक रही हैं.
मेकर्स ने आज, 19 नवंबर को पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग के बारे में अपडेट साझा किया है. सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, 'पुष्पा राज का दबदबा बॉक्स ऑफिस को एक नए आयाम के साथ फिर से परिभाषित कर रहा है. एक और दिन, एक और रिकॉर्ड और एक और उपलब्धि इतिहास की पन्नों में दर्ज हो गई. यूएस बॉक्स ऑफिस पर 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा प्री-सेल तक पहुंचने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म बनी'. पोस्टर में 'पुष्पा राज' को नोटों की गड्डी पर बैठे हुए दिखाया गया है.
इससे पहले फिल्म ने एक और खिताब अपने नाम किया था. 'पुष्पा 2 द रूल' ने रिकॉर्ड तोड़ 750 हजार से ज्यादा यूएसए प्रीमियर प्री सेल्स और 27 हजार से ज्यादा टिकटे बेची थी. वहीं, अब 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा प्री-सेल करने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म बनकर उभरी है.