दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Pushpa 2 Advance Booking: 'पुष्पा 2' ने 1 मिलियन टिकट सेल कर रचा इतिहास, कमाए 50 करोड़, 'कल्कि 2898 AD' समेत तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड

Pushpa 2 Advance Booking: पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग में इतिहास रच दिया है. पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग 50 करोड़ कमा लिए.

Pushpa 2 Advance Booking
पुष्पा 2 एडवांस बुकिंग (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 3, 2024, 10:09 AM IST

हैदराबाद :अल्लू अर्जुन स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' वर्ल्डवाइड रिलीज होने के लिए बॉक्स ऑफिस की दहलीज पर खड़ी है. 'पुष्पा 2 द रूल' आगामी 5 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के फैंस के दिल की धड़कनें तेज होती जा रही हैं. 'पुष्पा 2 द रूल' की एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिल्म छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. एडवांस बुकिंग के मामले में 'पुष्पा 2 द रूल' टिकट सेल करके बहुत आगे निकल गई है. अब 'पुष्पा 2 द रूल' ने ए़डवांस बुकिंग में मौजूदा साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कल्कि 2898 एडी को बहुत पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा 'पुष्पा 2 द रूल' ने केजीएफ और बाहुबली 2 को भी पछाड़ दिया है.

पुष्पा 2 एडवांस बुकिंग

बता दें, बुकमायशो पर 'पुष्पा 2 ने 1 मिलियन टिकट सेल कर केजीएफ 2, बाहुबली 2 और कल्कि 2898 एडी को पछाड़ दिया है. सैकनिल्क के अनुसार, 'पुष्पा 2' एडवांस बुकिंग में पहले दिन 3 लाख टिकट सेल किए थे. वहीं, अब पुष्पा 2 बुक मायशो डॉट कॉम पर सबसे तेज एक मिलियन टिकट सेल करने वाली फिल्म बन गई है. इस रेस में पुष्पा 2 ने कल्कि 2898 एडी और बाहुबली 2 को पीछे छोड़ दिया है. साथ ही फैंस के चहेते के एक्टर यश स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ 2 को भी पछाड़ दिया है. बता दें, हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली एनसीआर और पुणे में पुष्पा 2 को लेकर बड़ा क्रेज है.

1 मिलियन से ज्यादा टिकट सेल

सैकनिल्क की मानें तो पुष्पा 2 ने 21,781 शो के लिए 11,65,285 टिकट सेल कर 36,22,44,215 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. पुष्पा 2 ने सबसे ज्यादा तेलुगू (2डी) में 3939 शो के लिए 4,98,149 टिकट सेल कर , 17,65,76,982.07 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं, हिंदी (2डी) 12,516 शो के लिए पुष्पा 2 ने 4,23,610 टिकट सेल कर 12,18, 01137.98 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं, तमिल (2डी) में 1092 शो के लिए 50,290 टिकट सेल कर 83,51,820.55 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं, ब्लैक सीट को मिलाकर पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग में 49.79 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

पुष्पा 2 डे 1 कलेक्शन

पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म 50 करोड़ रुपये से ज्यादा से ओपनिंग कर सकती है. वहीं, पुष्पा 2 मौजूदा साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी 95 करोड़ (इंडिया) 180 करोड़ (वर्ल्डवाइड) का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

पुष्पा 2 के बारे में

बता दें, पुष्पा 2 को सुकुमार ने बनाया है. पुष्पा 2 में देवी श्री प्रसाद का तड़क-भड़क म्यूजिक सुनने को मिलेगा. वहीं, मूवी मैत्री मेकर्स ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है और सुकुमार के साथ अल्लू अर्जुन की यह चौथी फिल्म है.

ये भी पढे़ं:

Pushpa 2 advance booking Day 1: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने मचाया 'गदर', पहले दिन बिकीं 2.5 लाख से ज्यादा टिकट्स, जानें कमाई

Peelings Song Out: 'पुष्पा 2' का धांसू पार्टी ट्रैक रिलीज, अल्लू अर्जुन-रश्मिका की हाई एनर्जी देख झूम उठेगा दिल

बॉक्स ऑफिस पर सुनामी पक्की, 'पुष्पा 2' ने 48 घंटों में बेच डाली लाखों टिकट, एडवांस बुकिंग में छाप रही खूब नोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details